राजसमन्द

बामन टुकड़ा पंचायत में दिखा पालीवालों का दम-श्री लेहरीलाल दवे सरपंच ओर उपसरपंच श्री सुरेश दवे बने

Sunil paliwal-Anil bagora
बामन टुकड़ा पंचायत में दिखा पालीवालों का दम-श्री लेहरीलाल दवे सरपंच ओर उपसरपंच श्री सुरेश दवे बने
बामन टुकड़ा पंचायत में दिखा पालीवालों का दम-श्री लेहरीलाल दवे सरपंच ओर उपसरपंच श्री सुरेश दवे बने

बामन टुकड़ा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बामन टुकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान के सरपंच ओर उपसरपंच के चुनाव सहित कई गांवों में पालीवाल समाज के कई योद्वाओं ने मैदान में अपनी जीत दर्ज कराकर बता दिया है कि संगठन में एकता होगी तो कई चुनाव में पालीवाल समाज बंधु अपना परचम लहरा सकते है। बामन टुकड़ा में भी एकता की सुंगध से ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा से श्री लहरी जी दवे 61 वोट से सरपंच का चुनाव जीत गए वही दुसरी ओर श्री सुरेश जी दवे उपसरपंच बने। देखा जाए तो यह विधानसभा राजसमंद की ग्राम पंचायत बामन टूंकड़ा सबसे बड़ी चर्चित चुनाव वाली पंचायत थी क्योंकि इस बार कड़ा मुकाबला होने जा रहा था। एक पूर्व सरपंच श्री जगदीश दवे अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्मों को गिना रहे थे वही श्री लहरीलाल दवे अपनी सादगी के चलते चुनाव लड़ रहे थे। हवा का रूख भी बता रहा था कि पूर्व सरपंच चुनाव आसनी से जीत जाएगे...क्योंकि उनके पास धन बल, कार्यकर्ताओं की फौज ओर वरिष्ठ नेताओं का जन आशीर्वाद भरपूर था...वही लहरीलाल दवे अपनी सादगी से सब का मन धीरे-धीरे जीत रहे थे...यह चुनाव अंडर करंट की तरहा रहा क्योंकि जो बाहर दिख रहा था...वास्तव पर जमीन पर दिखाई नहीं दिया...पूर्व सरपंच श्री जगदश दवे को अपने वाले ही ले डुबे...घमंड इतना था कि मतदाताओं से भी सीधे बात नहीं कर रहे थे...वही श्री लहरीलाल दवे के समर्थको ने कछवा चाल चलते हुए धीरे-धीरे मतदाताओं को प्रभावित करते हुए चल रहे थे...वही वर्तमान में पालीवाल समाज में उनकी सामाजिक भूमिका को समाज बंधुओं ने काफी प्रसन्न किया। जिसका फल चुनाव मैदान में देखने को मिला...वैसे भी इस पंचायत पर पुरे विधानसभा ही नहीं बल्कि पालीवाल समाज के विभिन्न क्षैत्रों में निवास करने वाले दिग्गजों की भी नजरे गढ़ी थी। चुनाव में बहुबली ओर भूमाफिया जैसे मुद्वों ने पूर्व सरपंच को चुनाव हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई...जनता सब समझती है। चुनाव दो पालीवालो ंके बीच हो रहा था वैसे ही प्रेम भाव से चुनाव लडना था...जीतता कोई भी समाज का नाम ही रोशन होता। दोनो जने आपस में मन मुटाव छोड़कर मतदाताओं ओर समाज विकास में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई...ऐसी अप्रेक्षा सभी मतदाता कर रहे है। एक ओर चौंकाने वाला परिणाम श्री सुरेश दवे के निर्विरोध चुने जाने पर हुआ। मधुर मुस्कान है वैसी ही जीत मिली... पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित समस्त ग्रामवासियों की ओर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याक्षीयों को हार्दिक बधाई ओर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

paliwalwani

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News