राजसमन्द

राष्ट्रीय महिला गौरव अवार्ड से पालीवाल समाज की बिटिया भावना पालीवाल दिल्ली में हुई सम्मानित

Sunil Paliwal-Anil bagora...✍
राष्ट्रीय महिला गौरव अवार्ड से पालीवाल समाज की बिटिया भावना पालीवाल दिल्ली में हुई सम्मानित
राष्ट्रीय महिला गौरव अवार्ड से पालीवाल समाज की बिटिया भावना पालीवाल दिल्ली में हुई सम्मानित

देवगढ़। बुंद बुंद से गांव की तस्वीर बदलने वाली, पालीवाल समाज की प्रतिभाशाली बिटिया एवं कैरियर महिला मंडल की संरक्षक ओर विलेज लेवल इंट्रप्रेन्योयर श्रीमती भावना महेश पालीवाल ने एक बार फिर देवगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। इंटरनेशनल यूथ सोसाइटी ओर नेशनल यूथ अवार्ड्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 13 अक्टूबर रविवार को नई दिल्ली के आंध्रा भवन के अंबेडकर ओड़ोटोरियम में दूसरे राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अंतरराष्ट्रीय ओर राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।

इस समारोह में महिला सशक्तिकरण के लिए देवगढ़ कस्बे की रहने वाली श्रीमती भावना महेश पालीवाल को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से श्री रामदास आठवले केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, किरण रिजिजू केन्द्रीय मंत्री युवा मामलात और खेल मंत्रालय, जी किशन रेडी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री, प्रताप सारंगी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों राज्य मंत्री, शांति गुरु आचार्य गुरुकर्मा तेनपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में फैडरेशन अध्यक्ष जावेद जमादार ने कहा की देवगढ़ की भावना पालीवाल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। यह युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में उभर रही। भावना पालीवाल का चयन उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण, कौशल प्रशिक्षण, बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान, मासिक धर्म से जुड़े आडम्बरों, और मिथ्यों को दूर करने हेतु महाविद्यालयों व विद्यालयों में कार्यशालाओं का आयोजन, स्त्री स्वाभिमान अभियान, शिक्षा, पर्यावरण, शांति व सद्भावना एवं सांस्कृतिक संरक्षण हेतु किये गए विभिन्न सामाजिक कार्यों के आधार पर हुआ। उल्लेखनीय है कि श्रीमती भावना महेश पालीवाल पिछले 2 वर्षो में दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री रवि शकर प्रसाद द्वारा डिजिटल बेटी सम्मान, हरियाणा में महिला रत्न अवार्ड, जिला प्रशासन द्वारा सम्मान, अलवर में डिजिटल सहेली सम्मान, मेरा प्यारा देवगढ़ द्वारा नारी शक्ति सम्मान, उपखंड प्रसाशन द्वारा राजस्थान दिवस पर सम्मान, हिंदू युवा सेना द्वारा राष्ट्रीय अलंकरण सहित कई पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुकी है।

!! भावना पालीवाल को विभिन्न संगठनो ने दी शुभकामनाएं...

पालीवाल की इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया ब्राह्मण समाज, नागदा पुरोहित ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समूह, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, राजपूत समाज, कैरियर महिला मंडल, सीएससी टीम, नेहरू युवा केंद्र, भारत विकास परिषद, संस्कार भारती, मुस्लिम महासभा सहित अनेक संगठनो की ओर हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

paliwalwani

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News