राजसमन्द
एक शाम पाटिया महादेव के नाम-बामन टूकड़ा में विशाल भंजन संध्या 4 मार्च को
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍● जगदीश वैष्णव एंड पार्टी द्वारा होगा भजन संध्या का आगाज-कलाकारो का होगा महासंगम
बामन टुकड़ा। केलवा क्षेत्र के समीपवर्ती गांव. बामन टूकड़ा की धान्य धरा महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजक धरती नमकीन सूरत के तत्वावधान 4 मार्च 2019 सोमवार रात्री 8 बजे से एक शाम पाटिया महादेव जी के नाम विशाल भजन का आयोजन होगा।
विशाल भजन संध्या में न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा व राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप सूरत जयमाला म्यूजिकल ग्रुप मुंगाना के बैनर तले राजस्थान के सुप्रसिध्द लोक भजन गायक जगदीश वैष्णव एंड पार्टी मूंगाणा व बालोतरा से माधूरी वैष्णव व संध्या गोबल उदयपुर की धरती सहित हास्य व देश भक्ति कलाकार जगदीश प्रजापती, वंदना, नीलू जोधपुर व झाँकी, लक्की, शालू, जटाधारी ग्रूप दिल्ली व नृत्यांगना नीलम चौहान कुसुम चौहान सहित राजस्थान के कई जाने-माने सूप्रसिध्द व अन्य कलाकारो द्वारा भक्तिमय मनमोहन भंजनो की प्रस्तुति एवं सफल मंच का संचालन डालचंद्र कूमावत द्वारा किया जायेगा। आयोजक श्री शंकरलाल दवे ने पालीवाल वाणी को बताया की महाशिवरात्रि को सूबह से ही शिवलिंग रूद्रा अभिषेक भगवान शिव की विशेष आराधना पूजा होगी। महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा एंव हर्षोल्लास के साथ ही मनाया जायेगा। जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी कि जा रही है।
● तैयारियां जोरो पर-विभिन्न संगठन लगे
महाशिवरात्रि महोत्सव भजन संध्या आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में नवयुवक मंडल व बालाजी मित्र मडल व समस्त बामन टूकड़ा ग्रामवासी व माड़ावत परिवार तैयारियो मे लगे हूए है। महाशिवरात्रि भजन संध्या को लेकर के आसपास के आरवाड़ा, दोलतपूरा, मियारी, सियाणा, करेडा, मेरड़ा, गिटोरिया, जवारीया, आमेट, जिलोला, केलवा, धायला, मंडावर, पसुंद सहित सभी समस्त गांव के ग्रामीणो में काफी खासा उत्साह है। बामन टूकड़ा पाटिया महादेव के दरबार में पूर्व रूप से तेयारियां चल रही है। 4 मार्च सोमवार रात्री 8 बजे से जगदीश वैष्णव एंड पार्टी व माधूरी वैष्णव संध्या गोबल सहित अपनी स्वरः लहरिया बिखरेगी।
● महोत्सव का सीधा प्रसारण होगा
विशाल भजन संध्या का सीधा प्रसारण मंगल मिडिया यूट्यूब चैनल पर होगा। जिसके माध्यम से देश के कोने-कोने में बैठे भक्त कार्यक्रम लुप्त उठा सकेगें। यह जानकारी प्रवक्ता श्री प्रकाश प्रजापती ने पालीवाल वाणी को दी।
निवेदक :- चतुर्भुज दवे, शंकरलाल दवे, भगवानलाल दवे एवं समस्त दवे, मांडावत परिवार, बालाजी मित्र मंड़ल, नवयुवक मंड़ल एवं समस्त ग्रामवासी, बामन टुंकड़ा जिला राजसमंद राजस्थान।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-एम.अजनबी,किशन पालीवाल...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*