राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती कला देवी पालीवाल का निधन
paliwalwani
पिपलांत्री. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के समाजबंधओं को अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती कला देवी पति श्री लीलाधर जी पालीवाल निज निवासी ग्राम. पिपलांत्री, राजसमंद, राजस्थान का दुःखद का देहान्त आज दिनांक 16 जून 2024 को सुबह 9.30 को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 जून 2024 रविवार को शाम 4.00 बजे निज निवास ग्राम. पिपलांत्री से प्रस्थान होकर ग्राम. पिपलात्री मोक्ष धाम पर दाह संस्कार किया जाएगा.
आप सर्वश्री कुलदीप पालीवाल, मनीष पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं गोरांश पालीवाल की दादीजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री जगदीश चंद्र पालीवाल केलवा ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल :
किशन लाल पालीवाल, भंवर लाल पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, भगवती लाल पालीवाल (जेठ जी) कुलदीप पालीवाल, मनीष पालीवाल (पुत्र) गोरांश (पोत्र) एवं समस्त जोशी परिवार ग्राम. पिपलांत्री, राजसमंद, राजस्थान