राजसमन्द

राजसमंद,पुठोल कार्नर पर कावड़ यात्रा का जोरदार स्वागत

Nilesh Paliwal
राजसमंद,पुठोल कार्नर पर कावड़ यात्रा का जोरदार स्वागत
राजसमंद,पुठोल कार्नर पर कावड़ यात्रा का जोरदार स्वागत

कंकरोली। राजसमंद शहर कांकरोली से कावड़ यात्रा प्रारंभ होकर राजनगर हाईवे होते हुए धुमधाम से गाजे बाजे के साथ परशुराम महादेव के लिए रवाना हुई। पुठोल महाराणा प्रताप कार्नर पर कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत पुष्प की पखंडियों से हुआ। इस अवसर पर सर्वश्रभ् समाजसेवी एवं 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के उपाध्यक्ष जगदीश पालीवाल (धर्मेटा) द्वारा अल्पाहार वितरण की व्य्वस्था कावड़ यात्रियों के लिए की गई। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, शिव दल मेवाड़, युवा ब्रम्हाशक्ति मेवाड़, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा राजसमंद, परशुराम सेना धर्मेटा,, सहित कई जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक संघगठनों के कार्यकर्ता की मौजूदगी में स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच खूमसिंह मुन्दावत, सांगठ सरपंच भैरूलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच धनसिंह, इकाई अध्यक्ष पिपलांत्री किशन पालीवाल, वार्डपंच जितेन्द्र पालीवाल, गोवर्धनलालजी , हुक्मीचंद पालीवाल, मोड़ीलाल, छगनलाल, पूर्व सरपंच रघुनाथसिंह, उदयलाल पालीवाल, गोवर्धनलाल, माधवलाल, राजकुमार, उमेशकुमार, भगवतीलाल, सोहनलाल, फतहलाल धर्मेटा आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता श्री निलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी संवाददाता की दी।

निलेश पालीवाल की कलम से कांकरोली, राज.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News