राजसमन्द

फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न टाइटेनिक क्लब ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

Suresh Bhat
फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न टाइटेनिक क्लब ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न टाइटेनिक क्लब ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

राजसमंद। कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में दत्तात्रेय क्लब एवं जिला फुटबॉल संघ राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7 प्लेयर जिला स्तरीय द्बक्तुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत कर टाइटेनिक क्लब विजेता बन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दत्तात्रेय क्लब अध्यक्ष घनश्याम बागोरा एवं डीएद्बक्तए अध्यक्ष अशोक रांका ने बताया कि शाम को द्बक्ताइनल मैच टाइटेनिक क्लब एवं अलंकार गु्रप के मध्य खेला गया। रोमांचक रहे इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने अपना पूरा दम झोंक दिया तथा आखरी समय तक पूरे जोश के साथ खेल प्रदर्शन किया। अपना उत्कृष्ट खेल कौशल दिखाते हुए टाइटेनिक क्लब ने 3-2 की बढ़त के साथ यह मैच जीत कर ट्रॉद्बक्ती अपने नाम कर ली। इसके बाद आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति आशा पालीवाल, विशिष्ट अतिथि राजस्थान कायकिंग एण्ड केनोइंग एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल तथा जिला द्बक्तुटबॉल संघ अध्यक्ष अशोक रांका ने विजेता टाइटेनिक क्लब को 5 हजार सौ रुपए की नकद राशि तथा ट्रॉद्बक्ती जबकि उप विजेता अलंकार गु्रप को 2100 रुपए व ट्रॉफी भेंट की। मैन ऑफ द सीरिज रहे हैप्पी सहित श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में आयोजन सचिव अमित बोल्या, दत्तात्रेय क्लब सचिव संदीप पालीवाल, तरूण सनाढ्य, जिला क्रिकेट संघ सचिव गिरीराज सनाढ्य, डीएफए सचिव ललित पाण्डे सहित कई गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

फोटो- बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय 7 प्लेयर फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रोफी प्रदान करते अतिथि।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News