अन्य ख़बरे

जोमोटो ने एक ही दिन में इतने लोगो को बना दिया करोड़पति!!

Paliwalwani
जोमोटो ने एक ही दिन में इतने लोगो को बना दिया करोड़पति!!
जोमोटो ने एक ही दिन में इतने लोगो को बना दिया करोड़पति!!

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने शुक्रवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री के साथ 18 लोगों को डॉलर मिलिनेयर (10 लाख डॉलर) बना दिया। दिन का कारोबार खत्म होने पर कंपनी को कोफाउंडर और सीईओ दीपेंद्र गोयल की वर्थ 4,650 करोड़ रुपये (62.4 करोड़ डॉलर) पहुंच गई। दीपेंद्र की जोमैटो में 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है जिसमें ईसॉप्स (Esops) भी शामिल है।

इसी तरह कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार के शेयरों और ईसॉप्स की कीमत 363 करोड़ रुपये पहुंच गई। एक और को-फाउंडर और न्यू बिजनेसेज के हेड मोहित गुप्ता के ईसॉप्स की कीमत 195 करोड़ रुपये हो गई। 2019 में को-फाउंडर बनाए गए और सप्लाई फंक्शन के हेड गौरव गुप्ता के स्टॉक ऑप्शंस की कीमत भी 179 करोड़ रुपये हो गई। हाल ही में को-फाउंडर बनाई गई आकृति चोपड़ा के ईसॉप्स की कीमत 149 करोड़ रुपये पहुंच गई। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जोमैटो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अक्षांत गोयल के ईसॉप्स की कीमत 114 करोड़ रुपये थी।

क्या होता है ईसॉप

कई कंपनियां अपने कर्मचारियों खासकर सीनियर स्टाफ को खास प्रक्रिया के तहत अपने शेयर (Share) खरीदने का मौका देती हैं। इस प्रक्रिया को इंप्लॉइज स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) कहा जाता है। इस प्रक्रिया के तहत कंपनी एक तरह से अपने स्टाफ को अपने शेयर खरीदने का अधिकार (rights) देती हैं। कर्मचारी इस प्रक्रिया के तहत मिले अधिकार का इस्तेमाल कर कंपनी का शेयर खरीद सकता है। उसके लिए कंपनी का शेयर खरीदने की कोई बाध्यता नहीं है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News