अन्य ख़बरे

Use Whatsapp In Multiple Devices : WhatsApp के एक अकाउंट को 4 डिवाइस में ऐसे चलाएं, बहुत आसान है तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Pushplata
Use Whatsapp In Multiple Devices : WhatsApp के एक अकाउंट को 4 डिवाइस में ऐसे चलाएं, बहुत आसान है तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Use Whatsapp In Multiple Devices : WhatsApp के एक अकाउंट को 4 डिवाइस में ऐसे चलाएं, बहुत आसान है तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

How to use multiple WhatsApp Devices:पर कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो यूजर्स की सभी जरूरतें पूरी करते हैं। सिंगल फोन नंबर के व्हाट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस में इस्तेमाल करना हो या फिर मल्टीपल व्हाट्सऐप अकाउंट को एक सिंगल फोन में, व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) को कई सारे एडवांस्ड फीचर्स अब मिलते हैं। अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो एक सिंगल व्हाट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइसेज में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो तरीका आसान है। हम आपको बता रहे हैं वह तरीका जिसके जरिए आप अपने प्राइमरी व्हाट्सऐप अकाउंट को 4 डिवाइस में एक साथ चला सकते हैं।

व्हाट्सऐप ने कुछ महीने पहले एक फीचर जारी किया था जो चार डिवाइसेज पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए सपोर्ट जारी करता है। WhatsApp Multi Device फीचर के जरिए यूजर्स प्राइमरी डिवाइस सहित 4 दूसरी जगह व्हाट्सऐप अकाउंट सेटअप कर सकते हैं। यानी आप एक साथ रियल टाइम में कुल 5 डिवाइस पर मैसेज और कॉल एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप कंपैनियन डिवाइस के तौर पर व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप कॉल रिसीव या डाल नहीं कर पाएंगे।

How to add companion devices on WhatsApp

ब्राउजर यानी WhatsApp Web पर कंप्यूटर या Mac एड करने के लिए आपको WhhatsApp App डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। आप Safari, Chrome या Edge जैसे वेब ब्राउजर के दपिए व्हाट्सऐप अकाउंट एड कर सकते हैं

-सबसे पहले web.whatsapp.com पर जाएं। यहां आपको अपने कंप्यूटर पर एक QR कोड दिखेगा।
-प्राइमरी व्हाट्सऐप अकाउंट वालेपर, सबसे ऊपर दिख दांये कोने में दिख रहे हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें।
-इसके बाद Linked Devices पर सिलेक्ट करें और फिर Link a Device ऑप्शन पर टैप करें।
-इसके बाद अपने स्मार्टफोन से PC पर दिख रहे QR कोड पर स्कैन करें।
-अब आप अपने वेब ब्राउजर पर व्हाट्सऐप अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपने प्राइमरी डिवाइस पर 8 अंकों वाला -यूनिक कोड एंटर करके फोन नंबर का इस्तेमाल करके भी अकाउंट लिंक कर सकते हैं।

अगर आप सेकेंडरी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन या iPhone पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जानें तरीका…
-Play Store या App स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड करें
-इसके बाद लैंग्वेज सिलेक्ट करें और terms of service स्वीकार करें
-अब दांये कोने में ऊपर की तरफ दिख रहे हैमबर्गर मैन्यू पर क्लिक करें
-इसके बाद ‘Link as a Companion Device’ को सिलेक्ट करें और फिर अपने प्राइमरी स्मार्टफोन से QR कोड स्कैन करें। इसके बाद कंपैनियन डिवाइस पर अकाउंट एड हो जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि QR कोड बहुत जल्दी एक्सपायर हो जाता है। इसलिए हमेशा कंपैनियन डिवाइस और प्राइमरी स्मार्टफोन को हाई-स्पीड इंटरनेट पर कनेक्ट रखें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News