अन्य ख़बरे
Today's Gold Price : सोने के रेट में चमत्कारिक उलटफेर, 1 तोला बस 34,455 रुपये में खरीदने को मची बम्पर लूट
Pushplataभारत में इन दिनों सोना-चांदी के दाम काफी ऊपर नीचे हो रहे हैं, जिससे ग्राहकों के मन में भी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। अगर आपके घर में शादी-ब्याह है तो फिर आराम से सोने की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो पछतावा करने पड़ेगा, क्योंकि कीमत हाई लेवल रेट से करीब 700 रुपये कम दर्ज की जा रही है।
जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के रेट में काफी इजाफा दर्ज किया जा सकता है, जिससे पहले खरीदारी कर पैसों की बचत कर लें। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा छाई रही है।
जानें सोने का ताजा रेट
IBJA वेबसाइट के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के दूसरे सोना के रेट में 5 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद 10 ग्राम 58892 रुपये पर दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले सोमवार को सोना 761 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता 58892 रुपये 10 ग्राम पर दर्ज किया गया था।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि उच्चतम स्तर से सोना करीब 756 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी आप आराम से खरीदारी कर सकते हैं। ऑलटाइम हाई कल यानी 24 मार्च 2023 में बनाया था। उस समय गोल्ड 59653 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर ट्रेंड करता दिखाई दिया था।
24 से 14 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट
देश के सर्राफा बाजारों में मंगलवार को 24 कैरेट सोना मामूली तरीके से बढ़कर 58897 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 58661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलावा 22 कैरेट वाला गोल्ड 53950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। बाजार में 18 कैरेट वाला गोल्ड 44173 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं मार्केट में 14 कैरेट वाला सोना लगभग 34455 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
इन शहरों में जानिए सोने का ताजा भाव
देश की राजधानी दिल्ली 22 कैरेट वाला गोल्ड 54650 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 59600 रुपये प्रति दस रहा। राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 54500, जबकि 59450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गाय।