Tuesday, 01 July 2025

अन्य ख़बरे

बच्चे ने ‘शादी’ की ऐसी परिभाषा लिख डाली, मिला बड़ा अंडा, मजेदार जवाब हो रहा वायरल, देखें

Pushplata
बच्चे ने ‘शादी’ की ऐसी परिभाषा लिख डाली, मिला बड़ा अंडा, मजेदार जवाब हो रहा वायरल, देखें
बच्चे ने ‘शादी’ की ऐसी परिभाषा लिख डाली, मिला बड़ा अंडा, मजेदार जवाब हो रहा वायरल, देखें

शादी एक पवित्र रिश्ता माना जाता है और यही वजह है कि शादी के दिन सभी लोग खुश नजर आते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर शादी की असल परिभाषा क्या होती है। चिंता मत करिए, हम आपसे नहीं पूछेंगे। लेकिन ये सवाल एक शिक्षक ने टेस्ट में बच्चों से पूछ लिया। जब शिक्षक बच्चों के कॉपी चेक कर रहे थे, तभी उन्हें एक ऐसी कॉपी मिली जिसे देख वो हैरान रह गए। बच्चे के द्वारा लिखी गई शादी की परिभाषा का कॉपी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

बता दें कि टिचर को शादी की परिभाषा के जवाब में बेहद अजीब उत्तर मिला। छात्र ने लिखा था, शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि तुम अब बड़ी हो गई हो। हम तुमको हम नहीं खिला सकते। बेहतर होगा कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें खिलाना शुरू कर दे। और लड़की उस आदमी से मिलती है जिसके माता-पिता उसकी शादी करवाने के लिए पीछे पड़े हैं। अब तुम एक बड़े हो गए हो। देखें…

ऐसा जवाब देख शिक्षक ने भी कुछ नया करने का सोचा और एक बड़ा सा अंडा दे डाला यानि जीरो।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News