अन्य ख़बरे

TECHNOLOGY : HP के इन नए लैपटॉप की बैटरी चलेगी 16 घंटे जानिए और क्या है फीचर्स

Paliwalwani
TECHNOLOGY : HP के इन नए लैपटॉप की बैटरी चलेगी 16 घंटे जानिए और क्या है फीचर्स
TECHNOLOGY : HP के इन नए लैपटॉप की बैटरी चलेगी 16 घंटे जानिए और क्या है फीचर्स

HP ने लैपटॉप का नया पोर्टफोलियो Envy लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ में ENVY 14 और ENVY 15 नोटबुक्स मौजूद है. 14 और 15-इंच के साथ आने वाले ये लैपटॉप 11th जेनरेशन इंटेल चिपसेट और NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड से लैस हैं. उम्मीद की जा रही है कि HP के ENVY पोर्टफोलियो को इस साल के आखिर तक विंडोज़ 11 अपडेट मिल जाएगा.

HP ENVY पोर्टफोलियो को ग्राहक HP वर्ल्ड स्टोर्स, रिलायंस, क्रोमा जैसे बड़े स्टोर और दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ऑफर की बात करें तो HP ENVY की खरीद पर Adobe 4,230 रुपये तक का 1-महीने का कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर दे रहा है, जो कि एडोबी के 20+ क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर पर मिलेगी. इसके अलावा ग्राहकों को दूसरे HP लैपटॉप के एक्सचेंज पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा.

HP ENVY 14 को ग्राहक नैचुरल सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है.

HP ENVY 15 को ग्राहक नैचुरल सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जो कि शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये रखी गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News