अन्य ख़बरे
शराब के साथ कृष्ण सहनी गिरफ्तार
Paliwalwani
हथौड़ी : थाना क्षेत्र के पकड़ी बरखुरदार गांव में छापेमारी कर शराब के साथ कृष्ण सहनी को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से डेढ़ लीटर देसी शराब मिली है. वहीं पकड़ी बरखुरदार गांव के संजोग कुमार, झऊआ के नीरंजन कुमार, भनसपटी के दिल्लू सहनी व औराई बेनीपुर के राजीव कुमार को दो लीटर शराब के साथ दबोचा गया.
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि चारों नशे की हालत में चौक पर गाली गलौज कर रहा था. धंधेबाज समेत पांचों को भेज भेज दिया गया है.