अन्य ख़बरे

सीएम की बेटी बोली मांग में मुझे सिंदूर पसंद है और हिजाब मुस्कान की च्वाइस है : स्कूल-कॉलेज शुरू होने दे : मुख्य न्यायाधीश

Paliwalwani
सीएम की बेटी बोली मांग में मुझे सिंदूर पसंद है और हिजाब मुस्कान की च्वाइस है : स्कूल-कॉलेज शुरू होने दे : मुख्य न्यायाधीश
सीएम की बेटी बोली मांग में मुझे सिंदूर पसंद है और हिजाब मुस्कान की च्वाइस है : स्कूल-कॉलेज शुरू होने दे : मुख्य न्यायाधीश

कर्नाटक : हिजाब पर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ हैं. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस नेता ने भी इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. टीआरएस नेता ने कहा कि क्या पहनना हैं. यह महिलाओं को तय करने दें. टीआरएस नेता कल्वाकुंतला कविता ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कहा अपनी मांग में सिंदूर लगाना मेरी च्वाइस है और हिजाब पहनना मुस्कान की च्वाइस हैं. यह महिलाओं को तय करने दें कि वो कौन सा आरामदायक लिबास पहनना चाहती हैं.

सीएम की बेटी ने अपने ट्विटर पर एक कर्नाटक के मौजूदा हिजाब विवाद पर एक कविता भी शेयर किया हैं. उन्होंने लिखा ’हम सभी भारतीय हैं, हमारे चुनाव यह तय नहीं करते कि हम कौन हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किस धर्म का पालन करने वाले हैं, हम क्या पहनते हैं, आखिर हम सभी भारतीय हैं. 

हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे कर्नाटक उच्च न्यायालय ने छात्रों से कहा कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता तब तक वे शैक्षणिक संस्थानों के परिसर में ऐसा कोई वस्त्र पहनने पर जोर नहीं दें जिससे लोगों को उकसाया जा सकेण् अदालत ने मामले की सुनवाई सोमवार के लिए निर्धारित करते हुए यह भी कहा कि शैक्षणिक संस्थान छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाएं फिर से शुरू कर सकते हैं. बुधवार को गठित मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी, न्यायमूर्ति जे एम काजी और न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित की तीन सदस्यीय पीठ ने यह भी कहा कि वह चाहती है कि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए लेकिन उस समय तक शांति और सद्भावना बनाए रखनी चाहिए. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, मामले के निपटारे तक आप लोगों को इन सभी धार्मिक चीजों को पहनने की जिद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ’’हम आदेश पारित करेंगे. स्कूल-कॉलेज शुरू होने दें. 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News