अन्य ख़बरे

फेसबुक पर लाइव होकर गोशाला संचालक ने पिया जहर, कांग्रेस विधायक को बताया मौत का जिम्मेदार

Paliwalwani
फेसबुक पर लाइव होकर गोशाला संचालक ने पिया जहर, कांग्रेस विधायक को बताया मौत का जिम्मेदार
फेसबुक पर लाइव होकर गोशाला संचालक ने पिया जहर, कांग्रेस विधायक को बताया मौत का जिम्मेदार

जालंधर के लांबड़ा में फेसबुक पर लाइव होकर जहर निगलने वाले गौशाला संचालक धर्मवीर बख्शी की मौत हो गई है। धर्मवीर बख्शी (50) कई साल से गो संचालक के रूप में सेवा कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने फेसबुक पर लाइव होकर करतारपुर हलके के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र चौधरी, सीआईए एक के प्रभारी पुष्प वाली, संजीव काला, गौतम मोहन, श्रीराम काला पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था और फेसबुक पर लाइव होकर जहर पी लिया था। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सुबह साढ़े सात बजे के करीब उनकी मौत हो गई।

धर्मवीर ने फेसबुक पर जहर पीने के पहले आरोप लगाया कि उसको गौशाला और हनुमान मंदिर तोड़ने की धमकी दी जा रही है। जिससे वह दुखी हो चुका है। यह वीडियो सामने आने के बाद जालंधर देहात पुलिस में हड़कंप मच गया था। एसएसपी नवीन सिंगला ने जांच का आदेश दिया था। पीड़ित धर्मवीर के भाई भाजपा नेता मंदीप बख्शी ने कहा कि वह पिछले दस वर्ष से परेशान था। 

फेसबुक लाइव में यह कहा था

धर्मवीर धम्मा ने फेसबुक लाइव होकर कहा कि कांग्रेस सरकार में मैं काफी ज्यादा परेशान हूं। पुष्प वाली नाम का एक गुंडा है पुलिस वाला। वह लोगों को बिना शिकायत के परेशान करता है। मेरी मौत के जिम्मेदार विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह, सीआईए स्टाफ वन इंचार्ज पुष्प बाली, संजीव काला, गौतम मोहन व श्रीराम मोहन हैं। मैं इनसे बहुत परेशान हो चुका है। बिना किसी शिकायत के चौधरी लोगों को उठवा देता है। दुखी होकर धम्मा ने बोला कि वह गौशाला चलाते हैं, कोई अफीम नहीं बेचते पर पुष्प बाली जब आता है तो चार डंडे मारकर चला जाता है। मैं गऊ माता को प्यार करता हूं। मैं उन्हें अपनी आंखों से बेघर होते नहीं देख सकता। इस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैंने जहर पी लिया है। जय माता दी, आखिरी सलाम।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News