अन्य ख़बरे

Amazon Prime Lite: Amazon ग्राहको की बल्ले बल्ले, लॉन्च हुआ नया सब्सक्रिप्शन प्लान, मात्र 999 रुपये में सालभर अनलिमिटेड मनोरंजन

Pushplata
Amazon Prime Lite: Amazon ग्राहको की बल्ले बल्ले, लॉन्च हुआ नया सब्सक्रिप्शन प्लान, मात्र 999 रुपये में सालभर अनलिमिटेड मनोरंजन
Amazon Prime Lite: Amazon ग्राहको की बल्ले बल्ले, लॉन्च हुआ नया सब्सक्रिप्शन प्लान, मात्र 999 रुपये में सालभर अनलिमिटेड मनोरंजन

Amazon Prime Lite subscription plan Launched: Amazon ने अपना नया ऐनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान Prime Lite लॉन्च कर दिया है। नए प्राइम लाइट प्लान की कीमत 999 रुपये है। और यह ऐमजॉन की रेगुलर प्राइम मेंबरशिप की तुलना में किफायती है। नए ऐमजॉन सब्सक्रिप्शन प्लान में ग्राहकों को चुनिंदा ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी और Prime Video का लिमिटेड एक्सेस मिलेगा।

Amazon Prime Lite New Plan

नए ऐमजॉन प्राइम लाइट मेंबरशि प्लान में कंपनी दो दिन में फ्री-डिलीवरी का वादा कर रही है। जबकि थोड़े से महंगे स्टैंडर्ड प्लान में ग्राहकों को वन-डे डिलीवरी सर्विस ऑफर की जाती है। प्राइम लाइट यूजर्स अगर डिलीवरी सुबह चाहते हैं तो चुनिंदा प्रॉडक्ट के लिए हर ऑर्डर पर 175 रुपये अतिरिक्त पे कर सकते हैं। इसी तरह, इस प्लान में कुछ एड्रेस पर कंपनी फ्री नो-रश शिपिंग ऑफर के अलावा हर ऑर्डर पर 25 रुपये कैशबैक भी दे रही है।

Prime Lite सब्सक्राइबर्स ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करने पर फ्लैट 5 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकेंगे। इन प्लान में ग्राहकों को Amazon Prime Video का एक्सेस भी फ्री मिलता है। हालांकि, प्राइम लाइट यूजर्स सिर्फ दो डिवाइस पर ही एक साथ Prime video को एक्सेस कर पाएंगे। और स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी HD रेजॉलूशन तक लिमिटेड है।

रेगुलर प्राइम मेंबरशिप की कीमत जहां 1,499 रुपये प्रतिवर्ष है और इसमें Amazon Music, Prime Reading, Prime Gaming और Prime Advantage जैसे बेनिफिट मिलते हैं। इन बेनिफिट में नो-कॉस्ट ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीदना और चुनिंदा डिवाइस पर 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी है। जबकि नए प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान में ये सभी सुविधाएं शामिल नहीं हैं।

यूजर्स ऐमजॉन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Prime Lite प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके अलावा ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइस के जरिए भी यह प्लान लिया जा सकता है। आपको बता दें कि ग्राहकों के लिए ऐमजॉन के पास 299 रुपये मंथली और 599 रुपये वाला क्वाटर्ली प्लान भी मौजूद है। जो यूजर्स शॉपिंग करने और प्राइम वीडियो पर कॉन्टेन्ट देखना चाहते हैं वे Prime Lite प्लान ले सकते हैं। क्योंकि इसकी कीमत रेगुलर ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान की तुलना में कम है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News