नाथद्वारा
श्री चारभुजानाथ जी (खमनोर) के अलौकिक, दिव्यातिदिव्य, भव्यातिभव्य दर्शन हेतु 17 को पैदल यात्रा
paliwalwani.comखमनोर. पालीवाल ब्राह्मण समाज नाथद्वारा के ऊर्जावान समाजसेवी एवं एडवोकेट श्री नीरज शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि नवजागृति, नवचेतना, समाज सेवा की अलख जगाने, समाज में धार्मिक, आध्यात्मिक उन्नति लाने के लिये श्री चारभुजानाथ जी खमनोर की पैदल यात्रा का इस वर्ष भव्य शुभारंभ व आयोजन किया जा रहा है. यह हमारी माटी, हमारे इतिहास, हमारे मूल गाँव, हमारी परंपरा व संस्कृति से जुड़े रहने के लिये सृजनात्मक, रचनात्मक यात्रा है. दिनांक 17 सितंबर, 2021 शुक्रवार भाद्रपद शुक्ल (परिवर्तिनी एकादशी), जलझूलनी एकादशी को इमली चौक, नाथद्वारा में एकत्रित होकर श्री चारभुजानाथ जी, खमनोर के दर्शन हेतु अभिजीत मुहुर्त में अपराह्न 12 : 15 बजे पैदल प्रस्थान करेंगे. आप से विनम्र निवेदन है कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बने. कृपया यात्रा में जहाँ तक संभव हो केसरिया या श्वेत परिधान पहन कर (अनिवार्य नहीं है) पधारें. एकत्रित होने का स्थान : वैकुण्ठ व्यायाम शाला, इमली चौक, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान.
● समय : प्रात : 11 : 30 बजे
● संपर्क संवाद : 98290 44141, 95491 22485
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️