नाथद्वारा
शोकसंदेश : श्रीमती भगवती देवी पालीवाल का निधन, मिराज परिवार में शोक
Paliwalwaniनाथद्वारा. पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भगवती देवी पति स्व. श्री दीपचंद जी पालीवाल का आज दिनांक 7 जनवरी 2021 शुक्रवार को निधन होगया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 7 जनवरी 2021 शुक्रवार को निज निवास चूड़ामणि, सुखाड़िया नगर, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से नाथद्वारा मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री शंकर पालीवाल, स्व. नंदकिशोर पालीवाल, मिराज ग्रुप MD मदन पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं गिरीश पालीवाल, योगेश पालीवाल एवं विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ जाने 1 के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद पालीवाल की दादीजी थी. उपरोक्त जानकरी पालीवाल वाणी को श्री तुलसीराम पन्नालाल जी बागोरा(बागोल) एवं प्रमोद नंदकिशोर जी पालीवाल ने दी.
▪️पालीवाल वाणी ब्युरो : नानालाल जोशी, नरेंद्र पालीवाल...✍️