मुम्बई
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मुंबई का स्नेह सम्मेलन 8 फरवरी को होगा आयोजन ऐतिहासिक
Nand Kishore Purohit-Babulal Bagora... ✍️? राष्ट्रीय भामाशाह श्री जमनालाल पालीवाल को नवाजा जाएगा लाईफ टाईम अचीव अवार्ड से
मुंबई। पालीवाल समाज मुंबई के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर पुरोहित, उपाध्यक्ष श्री पूर्णशंकर जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण 44 श्रेणी सेवा समिति मुंबई का वार्षिक स्नेह सम्मेलन 8 फरवरी 2019 शुक्रवार को मीरा रोड के मीरा लॉन मुंबई में आयेजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्वनिर्वाचित मावली विधायक श्री धर्मनारायण जोशी्, विधायक नरेंद्र मेहता्, खमनोर प्रधान् श्रीमती शोभा देवी जमनालाल पालीवाल होगे। इस अवसर पर पालीवाल ब्राह्मण सम्माज के राष्ट्रीय भामाशाह श्री जमनालाल पालीवाल को लाईफ टाईम अचीव अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस दौरान पालीवाल ब्राह्मण समाज के सभी श्रेणियों के पदाधिकारियों का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह होगा।
पालीवाल समाज मुंबई के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर पुरोहित, उपाध्यक्ष श्री पूर्णशंकर जोशी ने पालीवाल वाणी को चर्चा के दौरान बताया कि इस बार पालीवाल समाज का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। सम्मेलन में इंदौर पालीवाल समाज 44 श्रेणी, मेवाड़ पालीवाल 44 श्रेणी, पालीवाल समाज 24 श्रेणी मुंबई तथा अखिल भारतीय पालीवाल समाज की कार्यकारिणी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। पालीवाल 44 श्रेणी समाज मुंबई के महामंत्री नंदकिशोर पुरोहित ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि इस अवसर पर पालीवाल समाज 44 श्रेणी की टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन के साथ ही पालीवाल समाज की वेबसाइट पेज भी लांच किया जाएगा। सम्मेलन में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा तथा समाज के बालक-बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। पालीवाल ब्राह्मण 44 श्रेणी सेवा समिति का विस्तार करते हुए इस बार नवयुवक मंडल का गठन किया जाएगा। मुंबई में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। स्नेह सम्मेलन शाम 4 बजे से मध्यरात्रि 11 बजे तक चलेगा। समिति में कुछ परिवर्तन की चर्चा सम्मेलन में प्रस्तावित है। उपरोक्त जानकारी श्री बाबुलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
? रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संपर्क करें
पालीवाल ब्राह्मण 44 श्रेणी सेवा समिति मुंबई का वार्षिक स्नेह सम्मेलन 8 फरवरी 2019 शुक्रवार को मीरा रोड के मीरा लॉन में आयेजित होगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण में भाग लेने के लिए इच्छुक बालक-बालिका डांस, सिंगिंग या किसी अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपना नाम पालीवाल महिला मंडल को अनिवार्य रूप से लिखा दिजिए। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए हीरा दवे 9821615492, डिंपल पुरोहित 9969960416, तारा जोशी 8422028338, किरन जोशी 9930403641, कन्या मंडल में जिज्ञाशा जोशी, साक्षी जोशी से संपर्क कर सकती है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- नंदकिशोर पुरोहित, बाबुलाल बागोरा...✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
●एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...●