मध्य प्रदेश

SP संजीव कुमार सिन्हा को हटाया : अंकित सोनी होंगे नए एसपी

paliwalwani
SP संजीव कुमार सिन्हा को हटाया : अंकित सोनी होंगे नए एसपी
SP संजीव कुमार सिन्हा को हटाया : अंकित सोनी होंगे नए एसपी

Guna SP Transfer: गुना में हनुमान जयंती पर 2 पक्षों में हुए विवाद की गाज एसपी पर गिरी है. गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है. अंकित सोनी गुना के नए पुलिस अधीक्षक होंगे. गृह विभाग से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है.

पिछले सप्ताह गुना में निकले हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव की घटना सामने आई थी, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी. जानकारी के अनुसार, जुलूस कोल्हू पुरा से शुरू होकर हाट रोड की ओर बढ़ रहा था और जब यह कर्नलगंज स्थित मस्जिद के पास पहुंचा, तभी एक स्थानीय पार्षद की किसी व्यक्ति से बहस हो गई. इसी दौरान अचानक जुलूस पर पथराव शुरू हो गया.

गुना एसपी को हटाने का आदेश

IPS संजीव कुमार सिन्हा PHQ अटैच : IPS संजीव कुमार सिन्हा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर PHQ भोपाल अटैच किया है. IPS संजीव कुमार सिन्हा इंदौर में नगरीय पुलिस उपायुक्त के पद पर थे. उन्हें गुना के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News