मध्य प्रदेश

MP News : दिनदहाड़े शिक्षक का अपहरण, ठेकेदार ने मुर्गा बनाकर डंडे से पीटा, थूककर चटवाया

Pushplata
MP News : दिनदहाड़े शिक्षक का अपहरण, ठेकेदार ने मुर्गा बनाकर डंडे से पीटा, थूककर चटवाया
MP News : दिनदहाड़े शिक्षक का अपहरण, ठेकेदार ने मुर्गा बनाकर डंडे से पीटा, थूककर चटवाया

ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित शताब्दीपुरम इलाके में स्थित स्कूल के शिक्षक राहुल सिंह राजावत (32) का अपहरण कर उसके साथ अमानवीयता की गई। आरोपित बिजली ठेकेदार राजकुमार सिंह तोमर और उसके साथी गाड़ी में डालकर उसे ले गए। रास्ते में मारपीट की। गाड़ी रोककर शिक्षक को सड़क पर मुर्गा बनाया, डंडे से पीटा और थूककर शिक्षक से चाटने को कहा। कुछ दूरी पर चलती गाड़ी से फेंका और भाग गए। एएसपी का कहना है कि अपहरण सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानिए पूरी कहानी, शिक्षक राहुल राजावत की जुबानी....

मैं मदरलैंड इंटरनेशनल स्कूल में गणित का शिक्षक हूं। घर के पास ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए बिजली ठेकेदार राजकुमार सिंह तोमर से संपर्क किया था। कई दिनों से वह घुमा रहा था, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगा। 29 जनवरी को फोन कर ट्रांसफार्मर के लिए दिए 60 हजार रुपये वापस मांगे तो उसने कहा- ज्यादा अंग्रेजी मत पढ़, वहीं आकर बताता हूं। उस दिन वह नहीं आया। बुधवार को स्कूल के बाहर आया और फोन कर बाहर बुलाया। बाहर वह अपने साथियों के साथ खड़ा था। करीब 10 लोग तीन गाड़ियों से आए थे, एक स्कार्पियो बिना नंबर की थी। दो गाड़ियों के नंबर एमपी07 सीएफ 6316 और एमपी07 सीएफ 7234 थे। जैसे ही बाहर पहुंचा तो सभी उसे पीटते हुए घसीटकर ले गए और गाड़ी में डाल लिया। पीटते हुए ले गए, हाथ बांध दिए। थप्पड़, घूंसे और लात मारी। मुरैना हाइवे से एयरपोर्ट रोड की तरफ मुड़े और कुछ दूरी पर गाड़ी रोक ली। धक्का देकर उतारा। सड़क पर मुर्गा बना दिया। फिर थूककर चटवाया। राजकुमार तोमर बोला- यह चाट और समझ ले तेरा बाप कौन है। पीटते हुए गाड़ी में डाला। कुछ दूरी पर मुझे फेंका और भाग गए। मैंने राहगीरों से मदद मांगी, वहीं से पुलिस को सूचना दी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News