मध्य प्रदेश

कपास की जिनीग फैक्ट्री में लगी आग लाखों रुपए का कपास जलकर खाक

paliwalwani
कपास की जिनीग फैक्ट्री में  लगी आग लाखों रुपए का कपास जलकर खाक
कपास की जिनीग फैक्ट्री में लगी आग लाखों रुपए का कपास जलकर खाक

मिश्रीलाल कोहरे

खंडवा.

खंडवा जिले के ग्राम छोटी छैगांव मैं स्थित कपास की जिनिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. छोटी 6 गांव स्थित वर्धमान जिनिंग में आग लगने से इलाके में भी हड़कंप मच गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. खंडवा के पदम नगर थाना प्रभारी अशोक सिंह के साथ शेगांव माखन थाना प्रभारी विक्रम धारवे दमखल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया कि आज कैसे लगी लेकिन लाखों रुपए का कपास जलकर खाक हो गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News