निवेश

Paytm Share Price : पेटीएम के शेयर में भारी उटापटक संभव

Paliwalwani
Paytm Share Price : पेटीएम के शेयर में भारी उटापटक संभव
Paytm Share Price : पेटीएम के शेयर में भारी उटापटक संभव

Paytm Share Price : पेटीएम में प्री-आईपीओ पीरियड से पहले निवेश करने वाले निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड 18 नवंबर, 2022 को खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि इसी डेवलमेंट के तहत सॉफ्टबैंक अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहा है. पेटीएम का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 2150 रुपये से 72 फीसदी नीचे फिलहाल ट्रेड कर रहा है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में पेटीएम के शेयर ( Paytm Share Price) में बड़ा उठापटक देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम में निवेशित जापानी दिग्गज सॉफ्टबैंक ग्रुप ( SoftBank Group) ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के 200 मिलियन डॉलर के शेयर्स बेच सकती है. 

माना जा रहा है 555 से 601 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ये ब्लॉक डील संभव है. ब्लॉक डील के लिए लोअर बैंड का जो प्राइस तय किया गया है वो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 601.45 रुपये से 7.79 फीसदी कम है. सॉफ्टबैंक की पेटीएम में 17.45 फीसदी हिस्सेदारी है. इस ब्लॉक डील के बाद सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी घटकर 12.9 फीसदी पर आ जाएगी. सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में 1.6 अरब डॉलर रुपये निवेश किया था. 

पेटीएम में प्री-आईपीओ पीरियड से पहले निवेश करने वाले निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड 18 नवंबर, 2022 को खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि इसी डेवलमेंट के तहत सॉफ्टबैंक अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहा है. पेटीएम का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 2150 रुपये से 72 फीसदी नीचे फिलहाल ट्रेड कर रहा है. बीते साल नवंबर महीने में पेटीएम अपना आईपीओ लेकर आई थी और 18 नवंबर 2021 को कंपनी के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई थी. उसके बाद से ही शेयर ने निवेशकों को निराश किया है. 

दरअसल नवंबर में बाजार में लिस्ट होने वाली कई कंपनियों में निवेश करने वाले एंकर निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने जा रहा है. एंकर निवेशक इन शेयरों में निवेश से एग्जिट कर सकते हैं जिसके चलते इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है. हाल ही में नायका (Nykaa) और पॉलिसी बाजार ( PolicyBazaar) का लॉक इन पीरियड खत्म हुआ है. अब इन कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News