निवेश

एक क्रिप्टोकरंसी ने 24 घंटे में हजार रुपये को बना दिए 7.6 करोड़...इतने बढ़ें दाम

Paliwalwani
एक क्रिप्टोकरंसी ने 24 घंटे में हजार रुपये को बना दिए 7.6 करोड़...इतने बढ़ें दाम
एक क्रिप्टोकरंसी ने 24 घंटे में हजार रुपये को बना दिए 7.6 करोड़...इतने बढ़ें दाम

क्रिप्टोकरंसी की दुनिया के रिटर्न और अनोखे ट्रेंड हैरत में डाल देने वाले होते हैं. स्क्विड गेम वेब सीरीज पर आधारित टोकन स्क्विडगेम (Squid Game) में पिछले दिनों कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला था. हुआ ये कि किसी की कीमत कुछ ही दिनों में कई हजार गुना बढ़ गई और फिर एक ही दिन में धड़ाम से गिरकर जीरो हो गई. वहीं Shiba Inu जैसे मीमकॉइन में पैसे लगाने वाले निवेशक भी फटाफट करोड़पति बन गए. आलम ये है कि अब ये दुनिया की टॉप-10 क्रिप्टो में शामिल हो गई है.

इस उतार-चढ़ाव के दौरान क्रिप्टो की दुनिया में जबरदस्त हलचल मचाने वाला सबसे ताजा मामला कोकोस्वैप (KokoSwap) नाम के कॉइन का सामने आया है. कोकोस्वैप ने सिर्फ एक दिन में 76,000 पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा कमवाकर अपने निवेशकों को बड़ा अमीर कर दिया है. KokoSwap एक दिन पहले तक एक कम लोकप्रिय कॉइन था. शायद ही किसी ने इसका नाम सुना होगा.

इतने बढ़ें दाम :  कॉइन मार्केट कैप की तरफ से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ 24 घंटे में KokoSwap की कीमत 0.009999 डॉलर से बढ़नी शुरू हुई और ये 7.63 डॉलर तक पहुंच गई. इस दौरान कॉइन ने बंपर 76,200 परसेंट का रिटर्न दिया. हालांकि बाद में इसकी कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और यह दोपहर एक बजे के करीब 5.85 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रही थी. इस भारी उछाल के साथ KokoSwap का मार्केट कैप भी करीब 2 अरब डॉलर पहुंच गया है.

इसलिए उछली कीमत :  रिपोर्ट्स के मुताबिक KokoSwap ने खुद को बाइनेंस स्मार्ट चेन पर शिफ्ट किया है. पहले ये इथेरियम प्लेटफॉर्म पर थी. इसी की वजह से इसकी कीमतों में यह उछाल देखी गई है. बाइनेंस स्मार्ट चेन पर पलायन करने से बाइनेंस इकोसिस्टम में मौजूद गेमर्स की एक बड़ी संख्या तक इसकी पहुंच बढ़ी है.

NFT को लेकर हाल में लोगों की बढ़ी दिलचस्पी भी KokoSwap की कीमतों में तेजी की एक बड़ी वजह रही है. पिछले कुछ दिनों में सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और सलमान खान सहित कई सितारे भी NFT क्रांति में शामिल हुए हैं. KokoSwap एक ऐसा ही डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को NFT गेमिंग और NFT ट्रेडिंग और क्रिप्टो ट्रेंडिंग की सुविधा एक ही जगह मुहैया कराता है. प्लेटफॉर्म की प्रमुख विशेषताएं NFT, एक्सचेंज, स्टेकिंग, फैंटसी और आर्केड गेमिंग है.!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News