निवेश

LIC Scheme : मात्र 151 रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 31 लाख रुपये, जानिए क्या है योजना

Paliwalwani
LIC Scheme : मात्र 151 रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 31 लाख रुपये, जानिए क्या है योजना
LIC Scheme : मात्र 151 रुपये के निवेश पर मिलेंगे पूरे 31 लाख रुपये, जानिए क्या है योजना

LIC की कई स्‍कीमें आपके लिए ज्‍यादा मुनाफा देती है। साथ ही आपको इस पॉलिसी में अच्‍छा फंड भी दिया जाता है। इन पॉलिसी योजनाओं के तहत अगर कोई पॉलिसी लेता है तो उसे बीमा के साथ ही कई और लाभ भी दिया जाता है। यहां पर आपको एलआईसी की कन्‍यादान स्‍कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस स्‍कीम के तहत आप अपनी बेटी की शादी आसानी से कर सकेंगे और मौच्‍योरिटी पर बड़ा मुनाफा दिया जाता है।

क्‍या है एलआईसी कन्‍यादान स्‍कीम
एलआईसी की ओर से यह योजना लोगों को बेटी के शादी का खर्च उठाने और उसे लाभ देने के लिए शुरू किया है। इस पॉलिसी के तहत अगर कोई पिता अपने बेटी के लिए स्‍कीम खरीदता है तो उसकी शादी तक उसके पास इतना पैसा होगा कि जिससे वह आसानी से बिना आर्थिक समस्‍या के शादी कर सकता है। यह खास तौर पर बेटियों के लिए ही शुरू क‍िया गया स्‍कीम है।

पॉलिसी के लिए योग्‍यता
इस पॉलिसी के तहत अगर कोई निवेश करना चाहता है तो उसकी उम्र कम से कम 30 साल की होनी चाहिए और बेटी की आयु 1 साल होनी चाहिए। वहीं बिटिया की उम्र 1 साल से अधिक होने पर भी इसका फायदा दिया जाता है। इस योजना में 25 साल के टर्म दिया जाता है। हालाकि प्रीमियम जमा करने के लिए 22 साल का ही विकल्‍प दिया जाता है।

इन दस्‍तावेजों की होती है जरुरत
इस पॉलिसी को लेने पर आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, इनके अलावा एक एप्लीकेशन फॉर्म (ड्यूली साइंड) और प्रीमियम जमा करने के लिए एक चेक या कैश भी दे सकते हैं।

कैसे मिलेंगे 31 लाख रुपये
अगर कोई निवेशक 25 साल की टर्म पॉलिसी इस स्‍कीम के तहत लेता है तो उसे रोजना 151 रुपये के बचत के साथ मंथली, तिमाही, छमाही और वार्षिक पर प्रीमियम 22 साल के लिए निवेश करना होगा। आपने 30 साल की उम्र में ये पॉलिसी ली और 22 साल तक प्रीमियम दिया। 25 साल पर पॉलिसी के मॉच्‍योर होने पर आपकी उम्र 55 साल की हो जाएगी। उस समय आपको इस पॉलिसी में पूरे 31 लाख रुपये मिलेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News