निवेश

LIC Policy : हर रोज केवल 44 रुपये निवेश करने पर मिलेंगे 27.60 लाख, जानिए डिटेल्स

Paliwalwani
LIC Policy :  हर रोज केवल 44 रुपये निवेश करने पर मिलेंगे 27.60 लाख, जानिए डिटेल्स
LIC Policy : हर रोज केवल 44 रुपये निवेश करने पर मिलेंगे 27.60 लाख, जानिए डिटेल्स

भारत देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के पास हर एक व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से अलग अलग इंश्योरेंस प्लान है, जिससे हर व्यक्ति अपने हिसाब से रोकाण कर सके और इसको पसंद आए ऐसा इंश्योरेंस प्लान ले सके ऐसा ही एक इंश्योरेंस प्लान है जिसका नाम है, जीवन उमंग पॉलिसी (Jivan Umang Policy) है, इस प्लान में आपको इंश्योरेंस के साथ मैच्योरिटी रकम भी मिलती है, कही सारे इंश्योरेंस प्लान की तरह इस जीवन उमंग पॉलिसी में भी आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते है।

जीवन उमंग पॉलिसी कही सारी बातो में दूसरी पॉलिसियों से अलग है, यह जीवन उमंग पॉलिसी 3 महीनो से 55 साल की उमर होने वाले हर एक व्यक्ति के लिए ले सकते है। इस पॉलिसी प्लान में लाइफ कवर के साथ में मैच्योरिटी रकम भी वापस मिलेगी, मतलब के मैच्योरिटी पूरी होने बाद फिक्स्ड रकम हर साल आपके अकाउंट में आएगी, अगर कोई पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार वालो को ये रकम नॉमिनी के तौर पर मिलेगी। इसीके साथ यह पॉलिसी प्लान की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको 100 साल तक का कवरेज मिलेगा।

अगर आप जीवन उमंग पॉलिसी में हर महीने 1302 रुपए का प्रीमियम चुकाते हो तो एक साल के आपको 15,298 रुपए प्रीमियम के तौर पर चुकाने होंगे। ओर इस प्रीमियम को आप 30 साल तक चलाते हो तो आपको 4.58 लाख रुपए प्रीमियम के तौर पर चुकाने होंगे। ओर इसके 1 साल बाद यानी 31 साल से हर साल आपको 40 हजार रुपए मिलेंगे, मानो की आपको 31 साल से 100 साल की उमर तक हर साल 40 हजार रुपए मिलते है, तो आप कुल 27.60 लाख रुपए पा सकेंगे।

एलआईसी (LIC) के जीवन उमंग पॉलिसी के चलते निवेशक दुर्घटना में विकलांग हो जाए या उसकी मौत हो जाए तो टर्म राइडर भी कंपनी को और से मिलता है। जीवन उमंग पॉलिसी पर न्यूनतम बीमा 2 लाख रुपए मिलेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News