निवेश

सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 51777 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा गोल्ड का भाव

Paliwalwani
सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 51777 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा गोल्ड का भाव
सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 51777 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा गोल्ड का भाव

Gold Price Today 24rth March :  शादियों के सीजन शुरू होने से पहले सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव दिखने लगा है। सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 4349 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 8230 रुपये प्रति किलो सस्ती है। आज चांदी 36 रुपये महंगी होकर  67770 रुपये प्रति किलो की दर से खुली तो 24 कैरेट सोना 140 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 51777 रुपये पर खुला।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज यानी गुरुवार को सर्राफा बाजारों में बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना 140 रुपये महंगा होकर 51777 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 5330 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 69803 रुपये प्रति किलो मिलेगी। 

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51570 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 53117  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News