निवेश

हिंडनबर्ग जैसा एक और 'बम' फूटा, दो दिन में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा

Paliwalwani
हिंडनबर्ग जैसा एक और 'बम' फूटा, दो दिन में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा
हिंडनबर्ग जैसा एक और 'बम' फूटा, दो दिन में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा

गुमनाम तरीके से ऑपरेट करने वाले शॉर्ट सेलर जैहोसफै रिसर्च (Jehoshaphat Research) ने टेकट्रॉनिक इंडस्ट्रीज पर अकाउंटिंग में धोखाधड़ी करने और मुनाफे में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। हिंडनबर्ग अटैक, अडानी हिंडनबर्ग मामला, हिंडनबर्ग रिपोर्ट, जर्मन बिलेनियर होर्स्ट जुलियस पुडविल, टेकट्रॉनिक इंडस्ट्रीज, जैहोसफै,हिंडनबर्ग जैसा एक और 'बम' फूटा, दो दिन में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा गुमनाम तरीके से ऑपरेट करने वाले शॉर्ट सेलर जैहोसफै रिसर्च (Jehoshaphat Research) ने टेकट्रॉनिक इंडस्ट्रीज पर अकाउंटिंग में धोखाधड़ी करने और मुनाफे में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

पिछले हफ्ते 4 अरब डॉलर का लगा झटका

टेकट्रॉनिक इंडस्ट्रीज (Techtronic Industries) के को-फाउंडर जर्मन बिलेनियर होर्स्ट जुलियस पुडविल हैं। शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के बाद पिछले हफ्ते उन्हें 4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। टेकट्रॉनिक इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई गिरावट नवंबर 2008 के बाद सबसे ज्यादा है। शॉर्ट सेलर फर्म ने अपनी 60 पेज की रिपोर्ट में कहा है कि टेकट्रॉनिक अकाउंटिंग में छेड़छाड़ करके एक दशक से भी ज्यादा समय से अपने मुनाफे को नाटकीय तरीके से बढ़ा रही है।

शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट को किया खारिज

टेकट्रॉनिक इंडस्ट्रीज (Techtronic Industries) ने शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया है। साथ ही, शॉर्ट सेलर ग्रुप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि, आरोप खारिज करने के बाद कंपनी के शेयरों में कुछ रिकवरी आई है। फोर्ब्स रियल-टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, अब पुडविल की नेटवर्थ 4.5 बिलियन डॉलर रह गई है। जैहोसफै रिसर्च (Jehoshaphat Research) गुपचुप तरीके से काम करती है। कंपनी और इसके साथ काम करने वाले लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

डिस्क्लेमर : यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News