इंदौर
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राठौर के बड़े भ्राता श्री भागीरथ राठौर का आकस्मिक देहावसान
जगदीश राठौर-जावराइंदौर । अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतनसिंह राठौर (पीपी साहब) के बड़े भ्राता एवं स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी राठौर के अनुज, बाबूलाल जी (राठौर बैंक वाले), स्वर्गीय श्री रमेश जी (इंजीनियर) व राधेश्याम राठौर के बड़े भाई, सत्येंद्र कुमार, हरिओम एवं दिनेश के पूजनीय पिताजी, लक्ष्मीनारायण, सुरेश एवं अशोक के काका तथा जितेंद्र, भूपेंद्र, मनीष, विक्की, दीपक, अभिजीत सिंह (विशेष अपर लोक अभियोजक) और संजय के ताऊजी श्री भागीरथ जी राठौर (आयु 84 वर्ष) का शाजापुर में दिनांक 10 अप्रैल 2021 को आकस्मिक देहावसान हो गया है. आप भरापूरा खूजनेरिया परिवार छोड़ कर गए हैं. आपके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची जिसकी पूर्ति की जाना संभव नहीं. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सहप्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार जावरा एवं रविंद्र राठौर पत्रकार इंदौर ने पालीवाल वाणी को बताया कि अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के संरक्षक जगदीश राठौर पहलवान रतलाम, महामंत्री देवीलाल राठौर शिवपुरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर इंदौर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चूलेश्वर राठौर छत्तीसगढ़, सर्वोच्च समिति के महेश राठौर नईदिल्ली के अलावा राष्ट्रीय महासभा के समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्यगणों की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई हैं कि है ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राठौर एवं उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की अपारशक्ति प्रदान करें.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-जगदीश राठौर-जावरा..✍️