इंदौर
ऐसी सादगी देखने लायक : उत्सवमंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा ने मनाया सादगी से जन्मदिन
Pulkit purohit-Mukesh joshiइंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा (बालक) ने अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया, उनकी सादगी देखने लायक थी। उत्सव मंत्री कई कार्यकमों में जनभागीदारी निभाते आ रहे है। कोई भी उत्सव हो उनके बिना मजा नहीं आता। नके बारे में कहा जाता है कि अनगिनत लोगो का जन्मदिन काफी धूमधाम से मना चुके है। बालक भैया के बारे में सुना है कि पालीवाल समाज में जन्मदिन महोत्सव में उनकी सक्रिय भूमिका रही। जब उनके चाहने वालों ने उनसे पूछा भैया आप जन्मदिन क्यू नहीं मना रहे है, उनके उत्तर जब उनके चाहने वालों ने सुना तो उन्होंने भी सादगी से जन्मदिन रिवाज कर इतिश्री कर ली। बालक भैया दिन भर जन्मदिन पर बधाई/शुभकामनाएं संदेश...मोबाईल पर ही लेते है। जब पालीवाल वाणी ने बालक भाई से पूछा अब तो जन्मदिन नहीं मनाने का कारण बता दिजिए...जब हमने भी सुना तो हमें यकिन हो गया...बालक भाई जैसा गंभीर व्यक्ति बहुत ही कम मिलते है। बालक भाई जैसे समाज में होतो, समाज में काफी प्रगति के साथ-साथ उन्नति की एक नई इबारत हम लिख सकते है। बालक भाई ने बताया कि मेरा जन्मदिन मनाने के लिए मेरे सैंकड़ों हितैषीजन, अपने साथियों के साथ जन्मदिन मनाने घर पर ही आ रहे थे...मैंने सभी को कहा दिया कि इस बार जन्मदिन मेरे घर पर अपने परिवार के साथ ही मनाना चाहता हुं। क्योंकि कई देशो में कोरोना वायरस की महामारी बीमारी से सभी परेशान है, ओर वैसे भी हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के नाम पैगाम दिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव करने के लिए समूह बनाकर एकत्रित ना हो...किसी भी प्रकार के आयोजन से दुरी बनाकर चले...उसी का पालन मैंने भी जन्मदिन से दुरी बनाकर अपने परिजनों के बीच ही संक्षेप में जन्मदिन मना लिया। उत्सव मंत्री की सादगी देखने लायक होती है, जब भी किसी से मिलते हैं, तो हमेशा मधुर मुस्कान के बीच मिलते है। कदापि गुस्सा नहीं होते है, जिससे भी मिलते है, तो बस एक ही बात हमेशा कहते है कि छोटी सी जिंदगी मिली है, प्रभु श्री चारभुजा की भक्ति में लगा लो...गुस्सा होकर कुछ नहीं मिलता... लेकिन हंसकर बात कर लेने से सारी जन्नत मिल जाती है। मेरा सभी समाजजनों से एक ही निवेदन है कि विकट समय में कोरोना वायरस से बचकर अपने स्वस्थ पर पूरा ध्यान दिजिए...जितना संभव हो...अपने घर पर रहे। अपना ओर अपने परिवार का ध्यान रखते हुए प्रभु भक्ति में अपना सबकुछ लुटा दो...जो दोगे वही वापस लौटकर आना है, फिर क्यों ना अपनी मधुर मुस्कान से समाज में खुशहाली का पैगाम लेकर आए...मेरे सभी हितैषीयों का पुन : आभार आपने अपने अनुज को याद कर हमेशा के लिए मुझे आपका ऋृणि बना दिया।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit purohit-Mukesh joshi...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...