इंदौर
मेनारिया समाज इंदौर के समाजसेवी श्री मोहनलाल जोशी का निधन : अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे
Paliwalwaniइंदौर । मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर के समाजसेवी श्री मोहनलाल जोशी पिता स्व.श्री नानुराम जी जोशी (खोखरिया खेड़ी) का दिनांक 11 नवंबर 2020 बुधवार को निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास 27 अंबिकापुरी पिपलियापाला दोपहर 3 बजे निज निवास इंदौर से प्रस्थान होकर रिजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी। आप श्री भेरूलाल जोशी के बड़े भाई एवं सर्वश्री लक्ष्मीलाल, पुष्कर जोशी के पूजनीय पिताजी एवम् राजेश, प्रकाश जोशी के बड़े पापा थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री भोलाशंकर जो पुरोहित (पिपली अहिरान) ने पालीवाल वाणी को दी।