इंदौर
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवशंकर बागोरा का निधन : सोशल मीडिया पर ही शोक संदेश दिजिए
Vishaal purohit-Pulakit purohitइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवशंकर ब्रह्मलीन खेमराज जी बागोरा (गांव. आमेट) का कल दिनांक 19 मई 2020 को इंदौर में निधन हो गया। आप सर्वश्री बालकृष्ण बागोरा, सोहन बागोरा, प्रकाश बागोरा एवं ब्रह्मलीन कमल बागोरा के बड़े भाई साहब एवं मुकेश बागोरा, राकेश बागोरा के पूजनीय पिताजी और अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल (पालीवाल वाणी), राजेश बागोरा, सुरेश बागोरा, जितेन्द्र बागोरा के बड़े पिताजी तथा आयुष पालीवाल, यश, रौनक, खुशी, शुभ, कृष्णा बागोरा के दादाजी और आप सर्वश्री ब्रह्मलीन हरिशंकर पुरोहित (धायला), जीवराज पुरोहित (पिपली अहिरान), सेवाराम जोशी (बामन टुकड़ा), व जीआर पुरोहित (धायला), प्रेमनारायण जोशी (बामन टुकड़ा) के सालेजी थे ।
● संपर्क सूत्र : मुकेश बागोरा 9098035264, राकेश बागोरा 9893777357
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● निवेदन : पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Vishaal purohit-Pulakit purohit...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...