इंदौर

इंदौर अपडेट : पूर्व पार्षद सरोज चौहान टीकाकरण अभियान में काफी सक्रिय भूमिका में

Ayush Paliwal-Pulkit Purohit
इंदौर अपडेट : पूर्व पार्षद सरोज चौहान टीकाकरण अभियान में काफी सक्रिय भूमिका में
इंदौर अपडेट : पूर्व पार्षद सरोज चौहान टीकाकरण अभियान में काफी सक्रिय भूमिका में

इंदौर । कलेक्टर श्री मनीष सिहं के निर्देशन में कोरोना से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण में तेजी व टीके के महत्व आमजनों तक पहुंचाने के लिये वार्ड 31 इंदौर की दबंग पूर्व पार्षद सरोज राघवेन्द्र जी चौहान अपने वार्ड में काफी रूप से सक्रिय रहकर रहावासियों को फोन लगाकर स्कीम नंबर 54 पानी की टंकी बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे शिविर में बुलाकर वैक्सीलेशन का टीका डॉक्टरों की टीम से लगाकर व्यवस्थित रूप से उनके निवास पर भी पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर कर रही है। अपने वार्ड में सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक दिन-भर लोगों को जारूकता का संदेश देते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने एवं टीकाकरण की मुहिम में अव्वल रूप से सक्रिय रहकर पूरे स्टाफ को सहयोग प्रदान कर रही हैं। नगर निगम झोन 7 के एआरओ श्री अबीर रेवाल की टीम इस मानवहित के कार्य में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। पार्षद महोदय की सक्रियता और आप सभी के सहयोग एवं जनभागीदारी से ही टीकाकरण तेजी के कार्य से शीघ्र ही परिणाम अनुकूल आने की उम्मीद हैं। 

इंदौर अपडेट : पूर्व पार्षद सरोज चौहान टीकाकरण अभियान में काफी सक्रिय भूमिका में

इंदौर अपडेट : पूर्व पार्षद सरोज चौहान टीकाकरण अभियान में काफी सक्रिय भूमिका में

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Ayush Paliwal-Pulkit Purohit...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News