इंदौर
इंदौर : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती हन्जा बाई बागोरा का निधन
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती हन्जा बाई पति ब्रह्मलीन श्री नारायण जी बागोरा (ग्राम. मेरडा खालसा) का आज दिनांक 22 फरवरी 2022 को निधन हो गया हैं. अ॑तिम यात्रा आज दिनांक 22 फरवरी 2022 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास राजाराम नगर इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाग मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री मोहनलाल बागोरा की भाभीजी एवं मांगीलाल बागोरा, बाबुलाल बागोरा की पूजनीय माताजी एवं विमल बागोरा, पुरूषोत्तम बागोरा, राजेश बागोरा, शुभम बागोरा की बड़ी माताजी तथ इंदर बागोरा, नरेंद्र बागोरा, प्रेम बागोरा, तेजकरण बागोरा की दादी माँ थी.