इंदौर

INDORE NEWS : बारिश में आसरा लेने गया, सिटी बस स्टॉप पर करंट लगने से हुई युवक की मौत - निगम अधिकारियो की बड़ी लापरवाही

Paliwalwani
INDORE NEWS : बारिश में आसरा लेने गया, सिटी बस स्टॉप पर करंट लगने से हुई युवक की मौत - निगम अधिकारियो की बड़ी लापरवाही
INDORE NEWS : बारिश में आसरा लेने गया, सिटी बस स्टॉप पर करंट लगने से हुई युवक की मौत - निगम अधिकारियो की बड़ी लापरवाही

इंदौर। सिटी बस स्टॉप पर करंट लगने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है, जहां महूनाका चौराहे स्थित सिटी बस स्टॉप पर बारिश से बचने के लिए अजय सहगल नामक युवक रुका था। इसी बस स्टॉप पर करंट लगने से अजय की मौत होने की जानकारी सामने आई है। तेज बारिश के चलते अचानक करंट लगने से अजय जमीन पर गिर गया और उसके आसपास मौजूद लोग उसे छटपटाते देख भाग गए। सूचना पर अन्नपूर्णा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर अजय को नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बेहोशी की हालत में अजय को बस स्टॉप से बाहर निकालते हुए अन्नपूर्णा पुलिस के जवानों का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिस जवान अपना कर्तव्य निभाते हुए नजर आ रहे हैं। अजय की मौत को संदिग्ध मानते हुए अन्नपूर्णा पुलिस उसके शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना प्रभारी के मुताबिक अभी उसकी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन जिन हालातों में उसका शव मिला है, उससे प्रतीत हो रहा है कि बस स्टॉप पर लगे विज्ञापनों से संपर्क में आकर उसे करंट लगा होगा। उसकी मौत की जांच की जा रही है।

यह ही पढ़े : निवेशकों के लिए सेबी ने किए नए निर्देश जारी : जानिए क्या है निर्देश अथवा हो सकता है बड़ा नुकसान

इससे पहले इंदौर की सर्वाधिक ट्रैफिक वाले क्षेत्र में बिना चेतावनी संकेत गड्ढा खोद दिया

रसोमा चौराहा के पास नर्मदा जल वितरण लाइन के संधारण कार्य के दौरान गड्ढा खोद दिया गया। गड्ढे के आसपास न तो बेरिकेड लगाए गए और न अन्य सुरक्षा प्रबंध किए गए। निगमायुक्त प्रतिभा पाल बुधवार रात तेज बारिश केे दौरान नगर निगम कंट्रोल रूम पहुंची और उन्हें इस लापरवाही की जानकारी मिली, तो उन्होंने उपयंत्री रोहित राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तेज बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था और बेरिकेडिंग नहीं होने से वहां कोई भी घटना-दुर्घटना होने की संभावना थी।

पढ़े पूरी खबर : Indore News: बिना सुरक्षा बेरिकेड और चेतावनी संकेत मेनरोड पर खोदा गड्ढा, उपयंत्री निलंबित साथ ही ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News