इंदौर

Indore News : नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम गोवा का आयोजन आज से : इंदौर स्काउट कैडेट्स भी भाग लेगें

Anil Bagora
Indore News : नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम गोवा का आयोजन आज से : इंदौर स्काउट कैडेट्स भी भाग लेगें
Indore News : नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम गोवा का आयोजन आज से : इंदौर स्काउट कैडेट्स भी भाग लेगें

इंदौर. भारत स्काउट एवं गाइड नेशनल हेड क्वार्टर नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम गोवा का आयोजन 23 से 27 दिसंबर 24 तक सली गांव गोवा में आयोजित किया जा रहा है. नेशनल युथ एडवेंचर प्रोग्राम में इंदौर जिले के स्काउट कैडेट्स को ट्रेन द्वारा गोवा के लिए रवाना हुए. नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं. सभी स्काउट ग्रुप में काफी उत्साह का माहौल रहा.

इस अवसर पर जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप के अध्यक्ष श्री अनिल बागोरा ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सभी स्काउट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ में जिले के अध्यक्ष महोदय एवं संभागीय अधिकारी महोदय कैलाश यादव ने भी सभी स्काउट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सभी स्काउट के पालक गण भी विशेष रूप से रेलवे स्टेशन पर उपस्थित हुए. नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम गोवा में जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप के लीडर तेजकुमार सिलावट, स्काउट मास्टर जतिन भाटी ग्रुप का नेतृत्व करते हुए ग्रुप के स्काउट शोय प्रताप सिंह, मोक्षित, हृदय कश्यप, हिमांश गौर, धैर्य आहूजा, अरहम शेख, आदित्य, आदिव्य, शुभ, लक्ष्य, उज्जवल भाग ले रहे है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News