इंदौर
इंदौर चाँदी-सोना दलाल एसोसीएशन के चुनाव में श्री तरूण पुरोहित की ऐतिहासिक जीत
Paliwalwaniइंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता वजेराम जी पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) निज निवास द्वारकाधीश कॉलोनी, इंदौर के सुपुत्र श्री तरुण पुरोहित ने स्वतंत्र उम्मीद्ववार के रूप में चुनाव लड़ा और स्वतंत्र रूप से 160 वोट में से 96 वोट पाकर ऐतिहासिक विजय दर्ज कराई.
आपकी सफलता पर पालीवाल समाज गौरवान्वित हुआ, वहीं श्री तरूण पुरोहित ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता और इंदौर चाँदी-सोना दलाल एसोसिएशन के मतदाताओं को दिया. श्री तरूण पुरोहित को पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास, सचिव श्री विजयशंकर जोशी, कोषमंत्री श्री शिवलाल पुरोहित, भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित, कार्यकारिण सदस्य जीआर पुरोहित, जमनालाल व्यास, ओम दवे, रमेश दवे एंव मनोज बागोरा, भेरू बागोरा, राजेश पुरोहित तथा पालीवाल बजरंग मंडल, पालीवाल वाणी समूह ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी पालीवाल बजरंग मंडल के ऊर्जावान समाजसेवी आरके जोशी एवं यश दवे ने पालीवाल वाणी को दी.