इंदौर

श्री साई ज्योति फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य स्वागत

Paliwalwani
श्री साई ज्योति फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य स्वागत
श्री साई ज्योति फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य स्वागत

इंदौर : श्री साई ज्योति फाउंडेशन के तत्वाधान में NGO महासंघ, संस्था कृष्णसखी, सबल नारी संस्था, प्रेरणा हेल्प फाउंडेशन तथा मुस्कान ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित भव्य श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया. और संस्था सदस्यों द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी का पूजन अर्चन कर पुष्प वर्षा की गई तथा भक्तो को प्रसादी का वितरण किया गया.

अति मनोहरी व रंगारंग इस शोभायात्रा में स्वागत समिति द्वारा भक्तो को समोसे, कोल्ड्रिंक व प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन सूर्यांश जोशी ने किया व आभार पवन अग्रवाल ने माना. आयोजन में साई ज्योति फाउंडेशन के सर्वश्री भेरूलाल जोशी, सूरज जोशी, सोनाली जोशी, दीपिका जोशी, सूर्यांश जोशी, पवन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रामेश्वर जोशी, ममता पुरोहित, लवीना पानेरी, वंशिका जोशी, तन्मय जोशी, शांभवी जोशी, नीतू कनोडिया, भारत कनोडिया, नीतिकेश कनोडिया, लतिका चंद्रत्रे, निशा चौहान सहित चंद्रपाल जादौन संस्था कृष्णसखी से शशि सातपुते, आर्यन गजरे सबल नारी संस्था से प्रिया चौहान, कोमल चौहान, रीठा प्रजापति, पुष्पा तिवारी, प्रेरणा हेल्प फाउंडेशन से अनुराधा विजयवर्गीय, नेहा डावर, सारिका बूले, सुनीता मालवीय, ललिता पाल आदि ने अपनी उपस्थिति देकर व्यवस्था संभाली. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News