इंदौर

DAVV की ऑफिशियल वेबसाइट हैक, चाइना के हैकर्स ने हैक कर अपलोड करे अश्लील वीडियो

Paliwalwani
DAVV की ऑफिशियल वेबसाइट हैक, चाइना के हैकर्स ने हैक कर अपलोड करे अश्लील वीडियो
DAVV की ऑफिशियल वेबसाइट हैक, चाइना के हैकर्स ने हैक कर अपलोड करे अश्लील वीडियो

इंदौर । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक करने का मामला सामने आया है। चायना के हैकरों ने वेबसाईट को हैक कर उसमे अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए। डीएवीवी प्रबंधन को जब इस बात की जानकारी लगी तो प्रबंधन ने वेबसाइड के पेज को डिसेबल कर दिया साथ ही सायबर सेल में मामले की शिकायत की है।

दरअसल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईड हैक हुई है और चायना के हैकरों ने की वेबसाइट हैक कर उसमे अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए है। इस मामले के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय ने वेबसाईट के पेज को डिसेबल कर दिया है। चायना के हैकरों ने वेबसाईट के 16 नंबर पेज पीजी डिप्लोमा योगा थेरेपी पेज को हैक कर उसमे अश्लील वीडियो अपलोड कर दिये। वेबसाईट का 16 नंबर पेज खोलने पर चायनीज भाषा में खुल रहा है और उसमे चायना की भाषा मे लिखे शब्द नजर आ रहे है। इतना ही नही उसमे कई अश्लील वीडियो भी हैकरों ने अपलोड कर दिए जैसे ही वेबसाइड की हैक होने की जानकारी DAVV प्रबंधन को लगी तो तुरंत उस पेज को वेबसाइट से डिसेबल कर दिया गया।

एक्सपर्ट से वेबसाइट की सुरक्षा के लिहाज उसमे कई तरह के फेरबदल कर सिक्योरिटी बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए है। वही डीएवीवी की कुलपति रेणु जैन का कहना है कि जो कुछ हुआ वो  गलत है। अब डीएवीवी प्रबंधन पूरे मामले की शिकाय सायबर सेल में करने जा रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News