इंदौर

श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी (संटू) ने गौशाला निर्माण कार्य हेतु दो लाख रूपए की घोषणा

Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी (संटू) ने गौशाला निर्माण कार्य  हेतु दो लाख रूपए की घोषणा
श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी (संटू) ने गौशाला निर्माण कार्य हेतु दो लाख रूपए की घोषणा

इंदौर । श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर एवं श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटू) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनको संटू के नाम से लोग क्यों संबोधित करते हुए बड़े आदर से सम्मान करते है। संटू ने कई अवसर पर बिना बताए कई जरूरमंदों की आर्थिक मदद करने के लिए हर कदम तत्पर रहते है, जिसकी एक मिशाल बनकर पालीवाल समाज में अपनी अमिट मुस्कान बिखरने में महारथ हासिल कर चुके है। संटू ने कोरोना संक्रमित वैश्विक महामारी लॉकडाउन के दौरान भी समाजजनों के अलावा जरूरतमंदो की मदद के लिए अपनी टीम के साथ मुस्तैद नजर आए...जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। संटू के बड़े भाई श्री गौरीशंकर जोशी और उनके छोटे भाई श्री ओमप्रकाश जोशी हर कदम उनके लिए गए निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहते है कि संटू ने हमेशा समाज की सेवा करने में अपना जीवन अर्पण कर दिया...ऐसा भाई हर परिवार में मिले ताकि जरूरतमंद परिजनों को किसी के आगे विवश ना होना पड़े...क्योंकि उनके मदद के लिए हर घर में संटू जैसा भाई मददगार के लिए तत्पर रहेगा। 

● श्री आश्वेशर आश्रम में गौशाला निर्माण कार्य के लिए आर्थिक मदद एक मिशाल बन गई

गौमाता की पूजा हर हिंदू के घर में की जाती है। लेकिन आज गौपालन खेत खलिहान गाव तक ही सिमट कर रह गया है। इसलिए गांव के लोग तो गाय की पूजा कर लेते हैं, लेकिन शहर के लोगों को गाय की पूजा करने में परेशानी होती है। शहरों में घरों में उतनी जगह नहीं होती की लोग गाय पाल सकें। ऐसे में शहरों में अगर गायों की पूजा करनी हो तो गौशाला ही एकमात्र सहारा है। लेकिन कोरोना महामारी ने सब कुछ बदल दिया है। देश-दुनियां बदल गई है। जीने का तरीका बदल गया है। कोरोना महामारी का मानव जीवन पर काफी असर पड़ा है। शहरों में गौ पूजन और गौशाला की भी कमोवेश यही स्थिति है। कोरोना महामारी के समय धीरे-धीरे लोगों का गौशाला आना-जाना घट रहा है। पूजा पाठ तो कम हो ही रहा है। दानपुण्य भी घटता जा रहा है, आनेवाले समय मे अगर दानदाता आगे नहीं आए तो आगे और स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे में श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर एवं श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के संस्थापक श्री संतोष जोशी (संटू) ने जिला देवास के धम्माणी गांव स्थित श्री आश्वेशर आश्रम में भागवताचार्य पंडित श्री अनिल शर्मा जी (गुरुजी) के मुखारविंद से पुरुषोत्तम मास के पावन माह में हो रही राम कथा मैं वहां पर बनने वाली गौशाला निर्माण कार्य के लिए 200000 (दो लाख रूपए ) की आर्थिक सहायता करने की घोषणा कर मानव जीवन को सार्थक किया और साथ ही गौशाला निर्माण में जितना हो सकेगा वह अपनी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करने का छोटा सा प्रयास जरूर करेंगे। राम कथा श्रवणामृत का लाभ प्राप्त करने में सर्वश्री राजेश पुरोहित, ओमप्रकाश जोशी, विजय जोशी (पार्षद), मुकेश व्यास, ऋषभ पानेरी, विष्णुप्रसाद पांचाल, अनिल पांचाल, दिलीप राजनोद, कमल सिंह तंवर, महेश गोयल, किशन गुर्जर (महाराज) एवं कई गणमान्य समाजजन मौजूद थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News