इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कैलाश दवे का आकस्मिक निधन : अंतिम यात्रा कल
paliwalwaniइंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता हैं कि समाज के कर्मठ वरिष्ठ समाजसेवी श्री कैलाश पिता स्वर्गीय श्री नारायण जी दवे (ग्राम. ब्राह्मण टुकडा) का आकस्किम निधन आज दिनांक 23 मार्च 2024 शनिवार को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 24 मार्च 2024 रविवार को सुबह 9.15 बजे निज निवास 640/8 नंदा नगर इंदौर से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप स्वर्गीय शंकर लाल दवे, स्वर्गीय की बिरदीचन्द्र दवे, स्वर्गीय आनंदीलाल दवे एवं फतेह लाल दवे, गोपी लाल दवे, ओम प्रकाश दवे, महेश दवे, रमेश दवे, पूनम दवे के भाई साहब एवं सुधीर दवे, सागर दवे, शैलेन्द्र दवे, विजय दवे, रवि दवे, नितु दवे, रजत दवे, शिवांश दवे, के पूजनीय काका जी थे.