इंदौर
शोक सन्देश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल जोशी का निधन
Paliwalwaniआमेट. पालीवाल समाज 44 श्रेणी, मुण्डकोशिया के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता ब्रह्मलीन रामलाल जी जोशी (ग्राम. मुण्डकोशिया) का आज दिनांक 16 अगस्त 2021 को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 अगस्त 2021, सोमवार को शाम 4:00 बजे निज निवास मुण्डकोशिया तहसील आमेट, जिला राजसमंद से मुण्डकोशिया मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री भवानीशंकर जोशी, वरदीशंकर जोशी, शांतिलाल जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उपरोक्त जानकारी महेंद्र बागोरा, मुंबई (ग्राम. आमेट) ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️