इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के युवा श्री कार्तिकेय जोशी का दुखद निधन
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री वेणीशंकर जी जोशी (ग्राम. बिजनोल) के सुपोत्र युवा श्री कार्तिकेय पिता जयेन्द्र जोशी का आज दिनांक 23 जनवरी 2022 रविवार को मुंबई में दुखद निधन हो गया. (कोरोना से नहीं) जिनका अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 जनवरी 2022 को शाम 5 : 00 बजे निज निवास कुंवर मंडल, सुभाष चौक इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के शिक्षामंत्री श्री अनिल दवे एवं श्री लीलाधर जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
शोककुल : जयेन्द्र जोशी एवं श्रीमती मंजुला जोशी (ग्राम. बिजनोल) इंदौर
मोबाईल संवाद : 9575115536