इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती माणक बाई पुरोहित का निधन
Paliwalwaniइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती माणक बाई पत्नी स्वर्गीय पण्डित पन्नालाल जी पुरोहित (ग्राम भाणा) का आज दिनांक 23 अगस्त 2024 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 अगस्त 2024 शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे निज निवास 236/4 मयूर नगर मुसाखेड़ी से जूनी इंदौर मुक्तिधाम, इंदौर जाएगी.
आप पालीवाल समाज 24 श्रेणी इन्दौर सचिव श्री ललित पुरोहित(बाबूलाल), श्री रोशनलाल पुरोहित की पूजनीय माताजी एवं सर्वश्री पंकज पुरोहित, महेश पुरोहित, पण्डित हेमन्त पुरोहित की दादीजी एवं ऋषभ पुरोहित, भौमिक पुरोहित, विधान पुरोहित, दक्ष पुरोहित, रिशांक पुरोहित की परदादी जी थी.