इंदौर
ब्राह्मण गौरव : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने श्रीमती राधा जोशी के जन्मदिन पर उपाध्यक्ष बनाकर दिया तोहफा
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal
इंदौर. राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज प्रदेश महिला सहप्रभारी श्रीमती अनिता जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की सक्रिय समाजसेविका श्रीमती राधा राजेश जी जोशी (ग्राम. साकरोदा) को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच इंदौर जिला का उपाध्यक्ष मनोनीत किया. आपकी नियुक्ति राष्ट्रीय चयन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित ललित मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष पंड़ित संजय जोशी की अनुशंसा पर की गई. आप को बता दे कि श्रीमती राधा राजेश जोशी का आज जन्मदिन भी है और इस शुभ अवसर पर संगठन ने उपाध्यक्ष बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का दायित्व सौंपते हुए कहा कि आप महिलाओं के उत्थान, सुशिक्षा, स्वरोजगार आदि के साथ-साथ समाज में नवाचार व विकास के कार्य में अपनी भूमिका निभायेगी. श्रीमती राधा राजेश जी जोशी को अखिल भारतीय पालीवाल महिला संगठन राजस्थान की संगठन मंत्री श्रीमती पुष्पा पालीवाल, पालीवाल समाज महिला मंडल उदयपुर की सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल, श्रीमती रेखा महेश जोशी (आमली), निकीता पालीवाल, हीना पालीवाल (नाथद्वारा), रीना मोहन व्यास (उज्जैन), लीना मनीष कुमार जोशी, विध्या व्होरा, गीता पुरोहित, टीना बागोरा, तारा चुन्नीलाल बागोरा, ममता पालीवाल, मुस्कान पुरोहित, इंदौर मेरी पहचान सहित अनेक विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीयों ने उपाध्यक्ष के साथ-साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया. Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️