इंदौर

इंदौर में भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव बड़ी जीत की ओर अग्रसर, कई वार्डों में बीजेपी आगे...कांग्रेस की हालत खराब

Paliwalwani
इंदौर में भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव बड़ी जीत की ओर अग्रसर, कई वार्डों में बीजेपी आगे...कांग्रेस की हालत खराब
इंदौर में भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव बड़ी जीत की ओर अग्रसर, कई वार्डों में बीजेपी आगे...कांग्रेस की हालत खराब

इंदौर : इंदौर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत लगभग तय है। बीजेपी के मेयर प्रत्याशी पुष्पेंद्र भार्गव ने कांग्रेस नेता संजय शुक्ला पर निर्णायक बढ़त बना ली है। इसके साथ ही 85 पार्षदों के लिए हो रहे चुनाव में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी का दबदबा नजर आ रहा है। हालांकि, चिटू चोकसे, राजू भदौरिया, विनीतिका यादव जैसे कांग्रेस के दिग्गज चुनाव जीतने में सफल रहे। पल पल की जानकारी...

इंदौर जिले में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई, संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जिले की आठ नगर परिषदों के परिणाम भी घोषित किये गये। घोषित परिणाम का विवरण इस प्रकार हैः

जिले के सांवेर नगर परिषद में भाजपा के 10 और कांग्रेस के 5 प्रत्याशी विजयी हुए। इसी तरह, देपालपुर में बीजेपी के 7 कांग्रेस 6 और 2 निर्दलीय, बेटमा बीजेपी 7 कांग्रेस 6 और 2 निर्दलीय, गौतमपुरा 7 बीजेपी और कांग्रेस 8, हातोद बीजेपी 6, कांग्रेस 7 और 2 निर्दलीय हैं। महूगांव में नगर परिषद के राऊ में भाजपा के 10, कांग्रेस के 3 व 2 निर्दलीय, मानपुर में भाजपा के 9, कांग्रेस के 3 व 3 निर्दलीय और भाजपा के 12 व कांग्रेस के 3 प्रत्याशी विजयी हुए।

वार्ड 83 में बीजेपी के कमल किशोर प्रह्लाददास लड्ढा की सबसे बड़ी जीत 8886 वोटों से जीती।

वार्ड 72 से योगेश गांदर 858 मतों से जीते।

इंदौर के वार्ड 27 से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद यादव (बब्बू) ने जीत हासिल की।

वार्ड 72 से योगेश जेंडर 600 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। अब सिर्फ दो राउंड बाकी हैं।

कांग्रेस नेता छोटे यादव 136 मतों से चुनाव हार गए।

इंदौर में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को निर्णायक बढ़त- इंदौर के 85 वार्डों में से बीजेपी 64, कांग्रेस 18 और निर्दलीय 3 पर आगे है।

वार्ड 62 से बीजेपी के रूप दिनेश पांडे जीते

वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस की प्रीति गोलू अग्निहोत्री चुनाव हार गईं।

वार्ड 12 से भाजपा की सीमा डाबी जीती

वार्ड 49 से भाजपा के राजेश उदावत

वार्ड 50 राजीव जैन जीते

वार्ड 53 से कांग्रेस के फौजिया शेख अलीम जीते

वार्ड 56 से भाजपा के गजानंद गावड़े जीते

वार्ड 58 से अनवर कादरी कांग्रेस जीती

मनीष मामा बीजेपी ने वार्ड 64 से 1973 वोटों से जीत हासिल की

वार्ड 84 से गुरजीत कौर बीजेपी जीती

वार्ड 13 से भाजपा के पराग कौशल जीते

वार्ड 26 भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल बहादुर वर्मा जीते

वार्ड 31 से भाजपा के बालमुकुंद सोनी जीते

वार्ड 32 से भाजपा के राजेंद्र राठौड़ और वार्ड 36 सुरेश कुरवाडे जीते

वार्ड 37 से बीजेपी की संगीता महेश जोशी ने जीत हासिल की है

वार्ड 39 से कांग्रेस की रुबीना इकबाल खान जीतीं

वार्ड नंबर 10 में कांग्रेस की विनीतिका यादव ने बीजेपी के संतोष गौर को हराया

वार्ड नंबर 22, राजू भदौरिया ने कांग्रेस के चंदू शिंदे को 1760 मतों से हराया

वार्ड 03 से भाजपा की शिखा दुबे जीतीं

वार्ड 04 से भाजपा नेता बरखा नितिन मालू की जीत

वार्ड 05 में भाजपा के वरिष्ठ नेता निरंजन वर्मा जीते

वार्ड 06 से भाजपा की संध्या यादव और वार्ड 07 से भावना मनोज मिश्रा ने जीत हासिल की

वार्ड 08 में अनवर दस्तक की पत्नी जीती

वार्ड 14 से भाजपा के अश्विनी शुक्ला जीते

वार्ड 21 में कांग्रेस नेता चिंटू चोकसे की जीत

वार्ड कांग्रेस 22 से राजू भदौरिया जीते

वार्ड 47 से भाजपा नेता नंदू पहाड़िया 4847 मतों से जीते

वार्ड 66 से भाजपा की कंचन गिडवानी जीती

वार्ड 70 भाजपा के भरत रघुवंशी व

वार्ड 77 प्रियंका चौहान की जीत

वार्ड 80 से भाजपा के प्रशांत बडवे जीते

वार्ड 81 से बबलू शर्मा 8656 मतों से चुनाव जीते

वार्ड 83 से कमल लड्ढा जीते

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News