इंदौर
डायबिटीज हारेगा-मध्यप्रदेश जीतेगा स्वास्थ्य अभियान का साक्षी पालीवाल समाज भी बनेगा
संगीता पालीवाल-संगीता जोशी...✍️इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर माहिला मंडल की सदस्य श्रीमती पुनम पुरोहित, श्रीमती विध्या बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि हृदयरोग का ईलाज आयुर्वेद में भी संभव है। हृदयरोग जैसे जानलेवा बीमारी पर बिना ऑपरेशन आयुर्वेदिक इलाज करने वाली माधवबाग संस्था ने डायबिटीज हारेगा-मध्यप्रदेश जीतेगा स्वास्थ्य अभियान से तहलका मचा रखा। माधवबाग में अब तक डेढ लाख मरीजों का सफल ईलाज किया जा चुका है, और आज वे सभी अपनी नॉर्मल जिंदगी जी रहे है । इसी कड़ी में माधवबाग संस्था के माध्यम से निधि वर्मा जटील बीमारियां का आयुर्वेदिक पद्वति से ईलाज का आयोजन दिनांक 15 जूलाई 2018 को दोपहर 2.30 बजे से पालीवाल समाज 44 श्रेणी धर्मशाला, श्री चारभुजानाथ मंदिर, 42 जूना तुकोगंज इंदौर पर आयोजित किया जा रहा है। अपने साथियों एवं मातृशक्ति के साथ अवश्य पधारें.. माधवबाग संस्था द्वारा ‘डायबिटीज हारेगा - मध्यप्रदेश जीतेगा’ स्वास्थ्य अभियान की कड़ी में पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर महिला मंड़ल अध्यक्ष श्रीमती पृष्पा जोशी विशेष रूप में मौजूद रहेगी।
समाजबंधु सहित आप सभी सादर आमंत्रित
माधवबाग संस्था के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षक निधि वर्मा ने आप सभी आदरणीय, पालीवाल समाज, मेनारिया समाज एवं ब्राह्मण परिवार सहित सभी मित्रगणों के लिए भी आयोजन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आप सभी से सादर अनुरोध है कि हमारी माधवबाग संस्था आप सभी के समक्ष एक छोटा सा स्वास्थ्य संबंधित एक मधुमेह एक्टिविटी के माध्यम से हम आपको यह जागरूक करना चाहते हैं कि आज हमारे भारत में सर्वाधिक नागरिक मधुमेह से ग्रसित हैं। इस मधुमेह के दौरान आपको बताया जाएगा कि कैसे मधुमेह की बीमारी हमारे पूरे शरीर को किस तरह क्षतिग्रस्त कर देती है इससे आपको किस तरह से लड़ना है और कैसे ख़त्म करना है और इसका क्या इलाज है इस संबंध में आपको जानकारी दी जाएगी। पुन : आप सभी से आग्रह है कि आप भी इस कड़ी में जूड़ कर तमाम बीमारीयों से छुटकारा पाने के लिए आपके आयोजन में आपकी मौजूदगी अनिवार्य रूप दर्ज कराकर इस महाअभियान में भागीदार बनें ओर माधवबाग की ओर से आप सभी को एक फ्री हेल्थ चेकउप का कूपन दिया जायेगा। हमारी संस्था 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जीटीटी का आयोजन करने जा रही है। संस्था के माध्यम से के द्वारा किया जाने वाला है. इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश मे दस लाख से ज्यादा लोगों को डायबिटीज की समस्या के बारे मे जानकारी दी जाएगी। आनेवाले एक साल में सौ से अधिक डायबिटीज वर्कशॉप का आयोजन किया जाने वाला है। अपने साथियों एवं मातृशक्ति के साथ अवश्य पधारें...समाजबंधु सहित आप सभी सादर आमंत्रित...
एक नजर में माधवबाग...
हमारे माधवबाग आयुर्वेदिक संस्थान 4 डिजीज के हर संभव उपचार है जैसे कि ब्लडप्रेशर, हृदय संबंधित रोग, मोटापा, ब्लॉकएज जटील बीमारियां का आयुर्वेदिक पद्वति से ईलाज करने वाले माधवबाग क्लिनिक की स्थापना सन 2006 में महाराष्ट्र में पनवेल के निकट खोपोली में हुई थी । माधवबाग विश्व का एकमात्र आयुर्वेदिक संस्थान है जहां बिना किसी सर्जरी के पूर्णतः सफ़ल इलाज किया जाता है हमारे माधवबाग की पूरे भारत में 150 से अधिक क्लिनिक है और 2 बड़े हॉस्पिटल है माधवबाग में अब तक डेढ लाख मरीजों का सफल ईलाज किया जा चुका है, और आज वे सभी अपनी नॉर्मल जिंदगी जी रहे है हमारा उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचना और उन्हें माधवबाग क्लिनिक तक पहुँचाना है।
खुश रहो...सदा मुस्कुरते रहो...ताउम्र स्वस्थ रहो...
*पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-संगीता पालीवाल-संगीता जोशी...✍️*
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
*पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...*
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*