बॉलीवुड

200 करोड़ ठगी मामला : मोरक्को में घर खरीदने के लिए एक्ट्रेस ने लिए थे करोड़ों रुपए

Paliwalwani
200 करोड़ ठगी मामला : मोरक्को में घर खरीदने के लिए एक्ट्रेस ने लिए थे करोड़ों रुपए
200 करोड़ ठगी मामला : मोरक्को में घर खरीदने के लिए एक्ट्रेस ने लिए थे करोड़ों रुपए

नई दिल्ली : 

महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले को लेकर नोरा फतेही (Nora Fatehi) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते साल नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया था।

अब केस से लगातार नए-नए अपडेट सामने आया रहे हैं। हाल ही में सुकेश ने अपने वकीलों के माध्यम से एक चिट्ठी लिखी थी और नोरा फतेही पर आरोप लगाया था कि वह जैकलीन फर्नांडिस से जलती थीं। अब हाल ही में सुकेश ने एक नया खुलासा किया है। सुकेश ने बताया है कि उन्होंने मोरक्को में एक घर के लिए नोरा को पैसे दिए थे।

नोरा ली थी बड़ी रकम

दरअसल हाल ही में मीडिया को दिए बयानों में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है कि ‘आज नोरा फतेही मुझ पर आरोप लगा रही हैं,लेकिन सच यह है कि उन्होंने पहले ही मोरक्को के कैसाब्लांका में अपनी फैमिली के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे पहले ही बड़ी रकम ले ली थी। अब कानून से बचने के लिए वह नई कहानियां बना रही हैं।

नोरा फतेही ने क्या कहा था

बता दें कि एक्ट्रेस ने कोर्ट को दिए अपने बयान में कहा था कि ‘सुकेश ने मुझसे कहा था कि अगर मैं उसकी गर्लफ्रेंड बनती हूं तो वह मुझे एक बड़ा घर और शानदार लाइफस्टाइल देगा। सुकेश ने अपनी सहयोगी पिंकी के जरिए ये बात मुझ तक पहुंचाई थी।’नोरा ने साथ ही यह भी दावा किया था कि उन्होंने सुकेश से कोई कार उन्होंने अपने लिए नहीं ली थी। उन्हें कार चाहिए ही नहीं थी।

सुकेश ने दिलाए एक्ट्रेस को कई महंगे गिफ्ट

सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में लिखी अपनी चिट्ठी में खुलासा किया था कि ‘नोरा फतेही हमेशा से जैकलीन से जलती थी। वह चाहती थीं कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं। वह दिन में कम से कम मुझे 10 कॉल करती थीं। उनके पास महंगी कार नहीं थी, इसलिए वह मेरे पीछे पड़ी थीं कि कार को बदलना है। इसलिए मैंने उन्हें BMW की एस सीरीज दी थी। इसे उन्होंने अपनी सहेली के पति के नाम पर ली थी। इसके अलावा उन्होंने मुझसे कई बैंग और जूलरी भी ली हैं। जिसे वह आज भी यूज करती है। एक बैग की कीमत लगभग 2 लाख रुपये हैं।’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News