भोपाल

मेवाड मंडल भोपाल द्वारा 14 से गया जी पितृ तर्पण यात्रा प्रारंभ होगी

Paliwalwani
मेवाड मंडल भोपाल द्वारा 14 से गया जी पितृ तर्पण यात्रा प्रारंभ होगी
मेवाड मंडल भोपाल द्वारा 14 से गया जी पितृ तर्पण यात्रा प्रारंभ होगी

इंदौर : मेवाड मंडल भोपाल के समाजसेवियों की अनुठी सामाजिक योजना के अंतर्गत इंदौर, भोपाल व्हाया खजुराहों, माँ शारदा मैहर, चित्रकूट, प्रयागराज, बौद्ध, गया जी तर्पण दिनांक 19 सितंबर 2022 को सामूहिक यात्रा आरंभ इंदौर से दिनांक 14 सितंबर 2022 को सात दिवसीय वापसी, गंगा स्नान, काशी विश्वनाथ दर्शन, भव्य माँ गंगा संध्या आरती दर्शन, विभिन्न धार्मिक स्थानों के प्राचीन मंदिरों में विराजमान प्रभु दर्शन, बनारस, सहित जबलपुर, भेड़ाघाट, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर वापसी कर दिनांक 22 सितंबर 2022 को समापन होगा.

धार्मिक यात्रा के दौरान प्रतिदिन चाय, कॉफी, नास्ता, भोजन, ठहेरना की उचित व्यवस्था सहित यात्रा में सीलीपर कोच बस द्वारा संचालित हैं, सेकेंड बस में 15 स्थान रिक्त में से अधिककांश रिक्त स्थान की पुर्ति हो चुकी है, फिर भी इच्छुक परिजन संपर्क कर सकता हैं. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री किशनलाल पुरोहित एवं श्री धर्मन्द्र दवे ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.

नोट : समस्त पूजन सामग्री, चांदी के फूल, सोना, रत्न विद्वान शास्त्रियों द्वारा विधि विधान से पिंडदान तर्पण जोड़े से यात्रा शुल्क 21000, सिंगल महिला, पुरुष 11000 निर्धारित किए हैं. 

अधिकतम जानकारी के लिए संपर्क सूत्र भोपाल, मध्य प्रदेश

  • किशन लाल पुरोहित : अ7000202388

  • धर्मेन्द्र दवे : 9826240856

  • सोहनलाल जोशी : 9074509567

  • प्रकाश वोरा : 8109996090

  • गोवर्घन पुरोहित : 9303103499

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News