ऑटो - टेक

Alert : लाखों फेसबुक यूजरों के पासवर्ड चोरी, जल्दी बदल ले अपना पासवर्ड!, ये एप्स कर रहे डाटा चोरी

Pushplata
Alert : लाखों फेसबुक यूजरों के पासवर्ड चोरी, जल्दी बदल ले अपना पासवर्ड!, ये एप्स कर रहे डाटा चोरी
Alert : लाखों फेसबुक यूजरों के पासवर्ड चोरी, जल्दी बदल ले अपना पासवर्ड!, ये एप्स कर रहे डाटा चोरी

पिछले 16 सालों में फेसबुक डाटा चोरी होने के मामले तेजी से सामने आए है। ऐसा कोई साल नहीं गया जब फेसबुक का डाटा लीक नहीं हुआ हो। हाल ही में फेसबुक ने अपने 10 लाख ग्राहको के पासवर्ड चोरी होने की चेतावनी जारी की है। मेटा ने कहा है कि फेसबुक के करीब 10 लाख यूजरों के पासवर्ड की जानकारी लीक हुई है। डाटा एपल और गूगल प्ले स्टोर के थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए लीक हुआ है।

एप्स कर रहे डाटा चोरी!

गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्स हैं जो फेसबुक यूजरों के पासवर्ड और उनके खाते की जानकारी चोरी कर रहे है।ऐसे एप यूजरों से फेसबुक अकाउंट लॉगिन करवाते है और अकांउट के एक्सेस ले लेते है। जिन एप्स के माध्यम से जानकारी चोरी हुई है उनमें फोटो एडिटर, कैमरा एप्स, VPN सर्विस, जैसे कई एप्स है। इनका मकसद डाटा चोरी करना होता है। मेटा का कहना है कि वैसे तो इस तरह के एप्स एपल के एप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर दोनों पर थे, लेकिन इस तरह के एंड्रॉयड एप्स की संख्या ज्यादा थी। डाटा चोरी करने वाली अधिकतर एप्स फोटो फिल्टर वाले थे।

यूजर बदल ले अपना पासवर्ड

ऐसे समय में फेसबुक यूजरों को सबसे पहले सभी डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉगआउट कर दें और पासवर्ड बदल दे। लेकिन ध्यान रहे पासवर्ड में नाम और मोबाइल नंबर के अलावा ई-मेल आईडी का इस्तेमाल ना करें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News