Tuesday, 12 August 2025

ज्योतिषी

आज का राशिफल 8 सितंबर : मेष- शत्रुओं पर पड़ेंगे भारी, वृषभ - कोई निर्णय लेंने से पहले भावनाओं पर रखे काबू

Paliwalwani
आज का राशिफल 8 सितंबर : मेष- शत्रुओं पर पड़ेंगे भारी, वृषभ - कोई निर्णय लेंने से पहले भावनाओं पर रखे काबू
आज का राशिफल 8 सितंबर : मेष- शत्रुओं पर पड़ेंगे भारी, वृषभ - कोई निर्णय लेंने से पहले भावनाओं पर रखे काबू

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य इस समय अकेले सिंह राशि में हैं। बुध, मंगल और चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। केतु, वृश्चिक राशि में हैं। शनि मकर राशि में और गुरु कुंभ राशि में हैं। गुरु और शनि वक्री चल रहे हैं।

राशिफल 8 सितंबर 2021

मेष- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। तबीयत थोड़ी डिस्‍टर्बिंग रहेगी लेकिन कोई बड़ी बात नहीं दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति बड़ी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ - भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम और तू-तू, मैं-मैं में न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार ठीक है लेकिन प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं का संकेत दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन- गृहकलह का संकेत है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क- पराक्रम रंग लाएगा। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। जिस चीज की शुरुआत करना चाहते हैं, खासकर व्‍यापारिक मामले में, उसकी शुरुआत करें। अच्‍छा रहेगा। निश्चित सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह- धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत बढ़िया है। निवेश करने से अभी बचें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति काफी अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार भी काफी बढ़िया दिख रहा है। सूर्यदेव को जल दें।

तुला- खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा। नेत्र विकार, सिर में दर्द हो सकता है। फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक- आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है लेकिन प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर- जोखिम से उबर चुके हैं। भाग्‍य साथ दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। तबीयत खराब हो सकती है। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। गणेश जी की वंदना करें।

मीन- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। हरी वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News